22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में अवैध निर्माण पर नोटिस जारी, फिर भी चल रहा काम… कार्रवाई नहीं

जयपुर जिले के सांगानेर के ग्राम बुद्धसिंहपुरा स्थित रेनबो कॉलोनी में चल रहे अवैध निर्माण को शिकायत के बाद प्रवर्तन शाखा नोटिस जारी कर चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
jda on action

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: जयपुर जिले के सांगानेर के ग्राम बुद्धसिंहपुरा स्थित रेनबो कॉलोनी में चल रहे अवैध निर्माण को शिकायत के बाद भी जेडीए नहीं रोक रहा है। जबकि जेडीए की प्रवर्तन शाखा पहले नोटिस जारी कर चुका है। कोर्ट ने भी यथास्थिति के आदेश दे रखे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेडीए नोटिस देने के बाद कार्रवाई नहीं कर रहा है।

दरअसल, 28 अप्रेल को जेडीए ने निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया। इसमें लिखा कि तीन मंजिला निर्माण बिना सेटबैक के चल रहा है। जेडीए बायलॉज के उल्लंघन होने की वजह से निर्माण पूर्णत: अवैध है। जेडीए ने सात दिन का समय दिया। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं जेडीए कोर्ट ने मई में इस भूखंड की भौतिक स्थिति को यथावत रखने और निर्माण कार्य व फिनिशिंग वर्क न करने के लिए कहा है। वहीं जोन के प्रवर्तन अधिकारी बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि शिकायत पर नोटिस जारी किए थे। यदि निर्माण कार्य हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

इधर, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप

सांगानेर के ग्राम कल्याणपुरा में सरकारी जमीन कब्जाने का मामला भी सामने आया है। वर्ष 2022 में जेडीए ने उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। इससे पहले मौका रिपोर्ट के आधार पर जेडीए ने अतिक्रमण माना था और अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमी गोपाल को जोन के ईओ ने नोटिस भी जारी किया था। शिकायतकर्ता ने जो पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजा है, उसमें लिखा है कि भाजपा का स्थानीय स्तर का पदाधिकारी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है।

यह भी पढ़ें : चोरी के शक में ग्रामीणों ने 2 युवकों को रातभर पेड़ से बांधकर रखा, आंख और जगह-जगह डाला मिर्च पाउडर