
अब भोज पत्र पर बद्री विशाल की आरती और श्लोक
चमोली. मानव शिक्षा, लेखन और पूजा में आदि काल से महत्त्वपूर्ण भोज पत्र पर अब भगवान बद्री विशाल की आरती, बद्रीनाथ और धार्मिक जगत के प्राचीन ग्रंथों के श्लोक, दिव्य और पवित्र शृंगार के लिए भोज पत्रों की माला इसके कद्रदानों को उपलब्ध हो सकेगी।
उत्तराखंड के चमोली जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भोज पत्र कैलिग्राफी प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को भोज पत्र के रचनात्मक प्रयोग का हुनर सिखाया जा रहा है। कागा करपक के ग्राम प्रधान और मास्टर ट्रेनर पुष्कर सिंह राणा कहते हैं कि ग्रामीण महिलाएं भोज पत्र की कैलिग्राफी में काफी रुचि ले रही हैं। आने वाले समय में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भोज पत्र की इन सुंदर कलाकृतियों को बद्रीनाथ में यात्रियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी कर चुके हैं ग्रामीणों की तारीफ
भोज पत्र पर धर्म ग्रंथों और बद्रीनाथ के महात्म्य का सुंदर चित्रण पिछले साल बद्रीनाथ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया गया था। मोदी ने स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की खूब सराहना की। हाल में सीमांत क्षेत्र मलारी में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को ग्रामीणों ने स्वागत में जब भोज पत्र की माला पहनाई तो वह इससे अभिभूत हो गए। उन्होंने इसे अच्छा प्रयास बताया।
आत्मनिर्भरता के लिए बन रहा अच्छा मौका
भोज पत्रों पर कैलिग्राफी का प्रशिक्षण ले रहीं मंजू देवी, लक्ष्मी राणा, दीपा डुंगरियाल, सुनीता राणा और मीनाक्षी चौहान कहती हैं कि भोज पत्र के रचनात्मक कार्य और इस पर कैलिग्राफी सृजन कला आत्मनिर्भरता के लिए अच्छा मौका है। जिस तरह से इसे सराहना मिल रही है, उससे कला की डिमांड बढ़ी है।
कलाकृतियों को बनाने में दक्ष हो रहा बड़ा समूह
जिला विकास अधिकारी महेश कुमार ने बताया, हम जल्द ही बद्रीनाथ में यात्रियों को भोज पत्र की इन सुंदर कलाकृतियों को उपलब्ध कराने लगेंगेे। हम यह अध्ययन कर रहे हैं कि कम समय में यात्रियों को कितनी कलाकृतियां उपलब्ध करा सकते हैं। महिलाओं का बड़ा समूह कलाकृतियों को तैयार करने के लिए दक्ष किया जा रहा है।
Published on:
05 Apr 2023 01:26 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
