22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bandikui-Jaipur Expressway: अब दिल्ली दूर नहीं…बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर आज से ट्रायल रन शुरू

- जयपुर से दिल्ली 3.50 घंटे में जा सकेंगे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 02, 2025

Photo: Patrika Network

Photo: Patrika Network


दौसा. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे को जोडऩे वाला बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल रन बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। फिलहाल कुछ दिन एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों पर अधिकारी नजर रखकर खामियों का पता लगाएंगे। अब जयपुर से दिल्ली सिर्फ 3.50 घंटे में जा सकेंगे।

जल्द होगा टोल शुरू

पहले दिन सुबह बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे को सीधा खोला जा रहा है। साथ ही मनोहरपुर-कौथून हाइवे के ट्रैफिक को चढ़ाने के लिए खुरी इंटरचेंज को भी शुरू किया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो शाम तक या एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर लेना शुरू कर दिया जाएगा। नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने जिला कलक्टर दौसा को भी पत्र भेजकर एक्सप्रेस वे शुरू करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस सहयोग मांगा है। कुछ दिन बाद टोल चालू कर दिया जाएगा।

1368 करोड़ रुपए की लागत से बना

जानकारी के अनुसार 1368 करोड़ रुपए की लागत से 66. 91 किलोमीटर लम्बा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे बनाया गया है। इसका करीब 32. 7 किलोमीटर दौसा और 34.1 किलोमीटर हिस्सा जयपुर जिले में है। कार्य पूरा होने के बाद टोल दरें भी तय की जा चुकी हैं।

यहां से मिलेगी चढऩे-उतरने की सुविधा

इस मार्ग पर एक आरओबी, दो बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज बनाए हैं। वहीं दो फ्लाईओवर हैं। इसमें भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा गांव के पास, हीरावाला/मुकुन्दपुरा के समीप, बगराना/कानोता आदि जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए है। वहीं बांदीकुई क्षेत्र में छठा इंटरचेंज बनाने के संबंध में डीपीआर बनाकर एनएचएआई दिल्ली भेजी गई है।

प्रस्तावित टोल

66.91 किमी जयपुर—बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर 150 रुपए टोल।

जयपुर—बांदीकुई—सोहना एक्सप्रेस वे पर 550 से 560 रुपए टोल।

सोहना से गुरुग्राम छह लेन हाइवे पर 130 रुपए टोल।

जयपुर से दिल्ली के बीच 680 से 690 रुपए टोल।

(निजी कार चालकों के लिए)

ट्रायल रन शुरू कर दिया

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल रन बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया है। शुरुआत में दिल्ली एक्सप्रेस वे और मनोहरपुर हाइवे का ट्रैफिक लिया जाएगा। बाद में अन्य मार्गों का टै्रफिक लेंगे। टोल शुरू करने की तैयारी पूरी हंै। उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद टोल गेट चालू हो जाएंगे।
बीएस जोईया, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, दौसा इकाई


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग