15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब डिजिटली साउंड कोर्सेज का बोलबाला

. कोविड 19 दौर की दूसरी लहर के बाद इंडस्ट्रीज की मांग के अनुसार डिजिटली साउंड कोर्सेज की बड़े पैमाने पर लॉन्चिंग की तैयारी।. इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए समेत तमाम क्षेत्रों में तकनीक आधारित डिजिटली साउंड कोर्सेज हो रहे हैं तैयार।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 24, 2021



जयपुर,24 मई
एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में मांग के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज डिजाइन करने की कवायद शुरू कर दी है। इस दौर में विभिन्न इंस्टीट्यूशन्स अपने स्तर पर ऐसे कोर्सेज की लॉन्चिंग करने में जुट गए हैं जो कि कोविड 19 माहमारी के बाद स्टूडेंट्स के लिए जॉब ओरिएन्टेड साबित हो। ऐसे में कई नए कोर्सेज स्टूडेंट्स के लिए नए सेशन में उपलब्ध हो सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म से लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल तक की फील्ड के होंगे, जो कि आने वाले समय में स्टूडेंट्स की प्रायोरिटी में शामिल होंगे।
डिजिटली मेंटनेबल कोर्स ऑन डिमांड
मैथ्स के ग्लोबल लेवल पर विख्यात जयपुर के प्रोफेसर प्रवीण अग्रवाल बताते हैं कि आने वाले समय में स्मार्ट डिजिटल मार्केटिंग के तमाम प्लेटफॉर्म एआई बेस्ड ही हो होंगे। ऐसे में एआई के इंजीनियर एवं एक्सपर्ट की बड़ी मांग होगी। मार्केट में एक बडा सेगमेंट ऐसे एक्सपट्र्स को हाथों हाथ लेगा। अब डाटा इतना महत्वपूर्ण हो चुका है कि डाटा साइंस एक्सपर्ट की अभी से मार्केट में डिमांड बढ़ चुकी है, डिजिटल मार्केटिंग का ये एक महत्वपूर्ण टूल है। एक्सपट्र्स की माने तो ये दोनो ही कोर्स ग्लोबल लेवल पर जॉब ओरिएंटेड हंै। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज में संभावनाएं बरकरार हैं।
कई नए कोर्स कतार में
एसकेआईटी कॉलेज में इंजीनियरिंग में एआई व कम्प्यूटर साइंस के साथ ही इंडस्ट्री ओरिएंटेड नए कोर्सेज एडऑन किए जाने की तैयारी हैं। इसमें डिजिटल वल्र्ड में बेहतर अवसरो को प्राप्त करने के लिए एक्सपर्ट का पैनल गठित किया गया है जो विभिन्न कोर्सेज करवाएगा। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में फिनटेक में बीबीए के साथ ही एमसीए की शुरूआत कोविड दौर में विभिन्न क्षेत्रो़ं में बढ़ती मांग के चलते की गई है। एमसीए के विभिन्न कोर्सेज में फील्ड.ऑफ फुल स्टैक डवलपमेंट, क्लाउड कम्प्यूटिंग एंड साइबर सिक्योरिटी एंड डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में कोर्सेज ऑफर किए जा रहे हैं।
इसमें बैंकिंग एवं आईटी दोनों ही सेक्टर में स्टूडेंट्स के लिए आने वाले समय में अवसरो के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इसी प्रकार पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में एडऑन कोर्सेज के रूप में नए सेशन से एविएशन, बायोटेक, मेडिकल डायग्नोस्टिक, योगा, आयुर्वेद एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में शॉर्टटर्म कोर्स शुरू करने की तैयारी है।
.............................................
. नए बदले हुए दौर के अनुसार इंडस्ट्री की मांग भी बदल रही है। स्टूडेंट्स को पूरी तरह डिजिटली साउंड किया जा रहा है ताकि इंडस्ट्री की मांग के अनुसार उन्हें तैयार किया जा सके।
प्रो. रमेश कुमार पचार प्रिंसीपल एसकेआईटी
. यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए डिजिटली साउंड एवं ग्लोबल मार्केट की डिमांड के अनुरूप ही कोर्सेज तैयार किए गए हैं, जिससे उन्हें बेहतर अवसर मिल सके तथा ग्लोबल मार्केट की मांग के अनुरूप स्वयं को तैयार कर सके।
प्रो आरएल रैना, वीसी, जेकेएलयू
.कोविड 19 के बाद का दौर डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित होने के कारण डिजिटली साउंड कोर्सेज में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी संभावनाएं लेकर आएगा। बच्चों को अभी से इसी अनुरूप तैयारी करनी चाहिए।
आनंद पोद्दार, चेयरमेन, पोद्दार गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस