21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आईफोन के जरिए भी होगी आसान कोडिंग

कोडिंग को ईजी बनाने के लिए एपल ने लॉन्च किया एप

2 min read
Google source verification
अब आईफोन के जरिए भी होगी आसान कोडिंग

अब आईफोन के जरिए भी होगी आसान कोडिंग

जयपुर. टेक्नोलॉजी आज ऐसे इनोवेशन पेश कर रही है, जिनपर विश्वास करना आसान नहीं होता। वहीं नए इंनोवेशन के साथ अब ऐसे प्रयोग भी हो रहे हैं, जो लोगों की लाइफ को ईजी बना सकें। कुछ ऐसा ही एपल ने हाल ही किया है। एपल ने हाल ही अपना नया स्विफ्ट प्लेग्राउंड एप को लॉन्च किया है। एप्पल ने मेक के लिए स्विफ्ट प्लेग्राउंड एप को लॉन्च किया है। इस एप को मेकओएस और आइओएस प्लेटफार्म के सॉफ्टवेयर के गैप को कम करने की मदद के लिए बनाया गया है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के कोडिंग के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है और यह उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो कि कोडिंग के साथ शुरुआत करते हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि स्विफ्ट प्लेग्राउंड आइपैड और मेक के लिए क्रांतिकारी एप है जो कि अध्ययन को तेज और संवादम्क बनाता है। छात्रो के लिए यह बेहतर है क्योंकि इसके लिए किसी भी कोडिंग के ज्ञान की जरूरत नहीं है। एप्पल ने एक प्रभावशाली प्रोग्रामिंग भाषा में इसे बनाया है और अनुभवी भी इसे इस्तेमाल कर लोकप्रिय बना रहे हैं। स्विक्ट प्लेग्राउंड अध्ययन एपहेलियो एसंवादम्क थ्रीडी दुनिया से एप्पल के संग्रह को बनाता है । कंपनी का कहना है कि इसे इसलिए जोड़ा है अब आप अपने लिखे हुए कोड से रोबोट बनाकर अविश्वसनीय चीज कर सकते है। प्रोग्राम से जुड़े उपकरणों से सीख सकते जैसे एसपीहीरो एसपीआरके प्लसए लीगो माइंडस्टोम्र्स ईवीथ्रीए और ड्रोन और अपनी आंखों से उन्हें जीवंत देख सकते हैं। मेक के लिए स्विफ्ट प्लेग्राउंड मेक एप स्टोर पर बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध है। इससे पहले आईफोन के बारे में खबरें हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से कॉम्पैक्ट और अफोर्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है। एप्पल का फोन एपल आईफोन एसई 2 हो सकता है जिसके बारे में बीते कई दिनों से लीक और रूमर्स सामने आ रहे हैं। । नई इंफोर्मेशन के मुताबिक आईफोन 2 का प्रोडक्शन फरवरी महीने से शुरू हो सकता है और यह फोन मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। एक्सपट्र्स का कहना है कि एपल अब मल्टीपपर्ज फॉरमेट की ओर आगे बढ़ रहा है। यह एप भी इसी का हिस्सा है, ताकि यूजर फोन के जरिए भी मेक का आनन्द ले सकें।