
अब दादा-दादी, नाना-नानी फोन कर मंगवा सकेंगे दवा और भोजन
जयपुर
महात्मा ज्योतिराव फूले विश्वविद्यालय की ओर से राजधानी के बुजुर्गों की मदद के लिए 'संरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' नाम से हेल्पलाइन शुरू की है।
विवि. के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान शहर के वरिष्ठ नागरिक 'दादा-दादी, नाना-नानी' को कोई परेशानी नहीं हो। इस उद्देश्य के तहत ही यह पहल की गई है।
'विश्वास का सहारा' थीम पर शुरू की गई इस हेल्पलाइन के तहत www.dada-dadi-nana-nani-sanrakshit.com पर लॉगइन कर सभी सात दिवस के दौरान कभी भी (7 दिन में 24 घंटे ) दवा, भोजन या अस्पताल में दिखाने के लिए मदद प्राप्त की जा सकती है।
पंवार ने कहा कि तमाम वैज्ञानिक शोध रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के संक्रमण का सर्वाधिक खतरा वरिष्ठ नागरिकों को है। वहीं, कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिक खुद को अकेला समझ रहे हैं। साथ ही उन्हें मदद की भी दरकार है। यह हेल्पलाइन कॉल करने के साथ ही मदद के लिए सक्रिय हो जाएगी।
Published on:
04 Jun 2020 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
