27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान ने ली राहत की सांस, तीन Coronavirus संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट​ आई नेगेटिव

Coronavirus के कहर के बीच गुड न्यूज है। जयपुर में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus Prevention

कोरोना वायरस से बचाव के लिए डालमिया ग्रुप हर्बल कंपोज़िशन ने 'आस्था-15' नाम की दवा तैयार की है

जयपुर। coronavirus के कहर के बीच गुड न्यूज है। जयपुर में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है। इन दो मरीजों में एक जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा 69 वर्षीय इटली का नागरिक है। इससे कुछ दिन पहले इटली की महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

रोहित कुमार ने बताया कि इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है । यानी दोनों अब कोरोना वायरस मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय इटली की कोरोना पॉजिटिव महिला सहित तीन लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने ठीक करके उपलब्धि हासिल की है। जयपुर के आदर्श नगर में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। यह मरीज 28 फरवरी को दुबई से लौटे थे और उसके बाद से ही तबीयत सही नहीं थी। अब यह मरीज पूरी तरह ठीक हो गया है।

वहीं भारत घूमने इटली के दंपत्ति भी कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं। महिला व इनका पति इटली के दल के साथ यहां भारत घूमने आए थे। 29 फरवरी को जयपुर के एक निजी होटल में आने के बाद पति की तबीयत खराब हो गई और उन्हें पहले प्राइवेट अस्पताल और फिर वहां से रेफर करके यहां जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया। अब ये दोनों भी ठीक हो गए हैं। एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों की इस उपलब्धि से चिकित्सा महकमे में खुशी की लहर है।