24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे कार्यालय

JDA Office : जेडीए के कई जोन और प्रकोष्ठों में संधारित पत्रावलियों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया धीमी चल रही है। काम को पूरा करने के लिए अब शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Feb 17, 2024

jda_office.jpg

जेडीए के पृथ्वीराज नगर-दक्षिण जोन में 100 फीट चौड़ी सेक्टर रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को नोटिस जारी किए।

Jaipur JDA Office : जेडीए के कई जोन और प्रकोष्ठों में संधारित पत्रावलियों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया धीमी चल रही है। काम को पूरा करने के लिए अब शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुलेगा। शुक्रवार को जेडीए सचिव हेमपुष्पा शर्मा ने इसके आदेश जारी कर दिए।

JDA Office Opens Saturday and Sunday : आदेश में लिखा है कि पत्रावलियां ऑनलाइन स्कैन करने के बाद राज काज के माध्यम से प्रस्तुत की जानी थीं, लेकिन कई जोन और प्रकोष्ठों में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। सभी अधिकारी और कर्मचारी शनिवार और रविवार को कार्यालय खुलवाकर काम पूरा करें।

ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल ने रेरा से अनुमोदित योजनाओं की वर्तमान स्थिति और राजस्व को लेकर जेडीए में बैठक की। लोहामंडी योजना, नाहरी का बास व मंशारामपुरा योजना, जयचन्दपुरा और कोकावास योजना तथा रिंग रोड परियोजना को लेकर भी चर्चा की।