28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीनियर आईएएस अखिल अरोड़ा को चिकित्सा विभाग की कमान

राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस अफसर अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें आगामी आदेश तक कोरोना प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव का जिम्मा सौंपा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Now Medical Department commanded by the Senior IAS Akhil Arora

सीनियर आईएएस अखिल अरोड़ा को चिकित्सा विभाग की कमान

जयपुर
राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस अफसर अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें आगामी आदेश तक कोरोना प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव का जिम्मा सौंपा है। वर्तमान में अरोड़ा वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव हैं। ऐसे में अब दो महत्वपूर्ण विभागों की कमान अरोड़ा के पास होगी। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अरोड़ा को ये अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में गुरूवार को आदेश जारी किए। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख शासन सचिव नहीं था। ऐसे में विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ही कोरेाना प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं। अब सीनियर अफसर अखिल अरोड़ा के नेतृत्व में विभाग में कोरोना नियंत्रण एवं प्रबंधन का काम होगा।

आईएएस गोस्वामी संभालेंगे अब यह जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने गुरुवार को आईएएस अफसर डॉ रविन्द्र गोस्वामी की सेवाएं आगामी आदेश तक के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन को सौंपते हुए उन्हें जयपुर में आॅक्सीजन के आपूर्ति प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

Story Loader