जयपुर

Jaipur Traffic News: शहर में अब नहीं लगेगा जाम, सड़कों पर फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन, देखें वीडियो

रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किग फेज-2 की सौगात मिलने के साथ ही यहां 1530 चौपहियां वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
रामनिवास बाग पार्किंग @ जयपुर



जयपुर। राजधानी जयपुर के विभिन्‍न मार्गों पर प्रतिदिन घंटों जाम में फंसने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किग फेज-2 की सौगात मिलने के साथ ही यहां 1530 चौपहियां वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। यहां दो मंजिला भूमिगत पार्किंग बनाई गई है। इस काम के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 94.95 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इससे 49,680 वर्गमीटर क्षेत्रफल (दो मंजिला) में पार्किंग का निर्माण कार्य करवाया गया। इसका शिलान्यास 11 अप्रेल 2021 को किया गया।

यह मिलेगा फायदा

परकोटे में यातायात जाम की समस्या आम है। ऐसे में पार्किंग सुविधा से परकोटे में वाहनों का दबाव कम होगा। चारदीवारी में खरीददारी या अन्य काम से आने वाले लोगों के साथ दुकानदारों व पर्यटकों को यहां अपने वाहन खड़ा करने की जगह मिलेगी, इससे परकोटे में पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं बाजारों में लगने वाले जाम से भी कुछ छुटकारा मिल सकेगा।

Published on:
21 Sept 2023 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर