
अब नहीं होगी राधे राधे और ना बदलेगी डीपी
मानसरोवर थड़ी मार्केट में शिक्षिका विज्ञा देवी की हत्या के बाद दूसरे दिन कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ था। मंगलवार सुबह ना तो राधे राधे हुई और ना डीपी बदली। आस-पास के लोगों ने बताया कि उन्हें इस बात का इंतजार रहता था कि विज्ञा देवी आज लड्डू गोपाल की कौनसी डीपी लगाने वाली हैं। अब सिर्फ यादों में रह जाएगी ये बात। जो महिला धार्मिक स्वभाव की थी
उसकी इस तरह से पड़ोसी लड़के द्वारा नृशस हत्या करना लोगों के गले नहीं उतर रहा था। लोग दबी जबान से यह तो कह रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले लड़के से उनकी बोलचाल कम थी, लेकिन वह इतना घिनौना कृत्य करेगा, इसकी उम्मीद दूर दूर तक नहीं थी। हर कोई यहीं कह रहा था कि कोई कुत्ता घुमाने को बात को लेकर एक शिक्षिका की हत्या कैसे कर सकता हैं।
विज्ञा देवी का शव घर पहुंचा तो आस-पास के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। उधर कॉलोनी में विरोध के चलते सोमवार को आरोपी के परिजन घर के ताला लगाकर चले गए।
हत्यारे को पकड़ने की उठा रहा था मांग-
कहते है कि बदमाश कितना भी शातिर हो, लेकिन वह कुछ ना कुछ सबूत छोड़ ही जाता है। शिक्षिका विज्ञा देवी के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। हत्या करने के दौरान शिक्षिका से संघर्ष के दौरान उसके मुंह पर आए खरोचों को उसने छिपाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस की पैनी नजरों से बच नहीं सका। आरोपी मुंह पर मास्क लगाकर हत्यारे को पकड़ने की मांग
कर रहा था। कह रहा था कि अगर पुलिस ने हत्या का खुलासा नहीं किया तो वह शव को नहीं लेगा। ऐसा करने के दौरान पुलिस का ध्यान उस पर गया और कुछ ही देर में वारदात का पटाक्षेप हो गया।
तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी-
पुलिस ने आरोपी कृष्णकांत शर्मा को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
Published on:
12 Jan 2021 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
