24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चार घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी रोडवेज की लग्जरी बस

दिल्ली के साथ मुंबई, लखनऊ और कोटा मार्ग पर चलेगी सुपर लग्जरी बसअहमदाबाद और हरिद्वार मार्ग पर भी चलेगी वातानुकूलित शयनयान बसपरिवहन मंत्री ओला 23 फरवरी को करेंगे बसों को रवाना

2 min read
Google source verification
photo1676983425.jpg

जयपुर। राजस्थान रोडवेज में अब लम्बी दुरी का सफर सुहाना होने वाला है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की दूरी भी महज चार घंटे की हो जाएगी। वजह है कि राजस्थान रोडवेज 23 फरवरी से दिल्ली, वापी-कल्याण (मुम्बई), लखनऊ, तथा कोटा मार्ग नौ लग्जरी बसें संचालित करने जा रहा है। इन बसों में यात्रियों को बैठने के साथ स्लीपर की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही हरिद्वार एवं अहमदाबाद मार्ग पर वर्तमान में संचालित सुपर लग्जरी बसों के स्थान पर वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान लग्जरी सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा नवनिर्मित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे (दौसा-सोहना खण्ड़) से दो सूपर लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इससे महज चार घंटे में जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के निकट (इफको चौक) पहुॅुचा जा सकेगा। इन लग्जरी बसों को 23 फरवरी को दोपहर दो बजे परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला केन्द्रीय बस स्टेण्ड़ सिंधी कैम्प, जयपुर पर आयोजित कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडे़ल ने बताया कि राजस्थान परिवहन निगम की ओर से जयपुर से वापी-कल्याण (मुम्बई), लखनऊ, तथा कोटा मार्ग पर अंकित श्रेणीनुसार नवीन सेवाओं का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है, जबकि हरिद्वार एवं अहमदाबाद मार्ग पर वर्तमान में संचालित सुपर लग्जरी सेवाओं के स्थान पर वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान लग्जरी सेवायें उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे यात्रियो को इन लम्बी दूरी की यात्राओं में शयनयान (स्लीपर) के रूप में आरामदायक सफर का लाभ मिल सकेगा। साथ ही निगम द्वारा नवनिर्मित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे (दौसा-सोहना खण्ड़) से यात्रा में लगने वाले कम समय का लाभ यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए 02 सुपर लग्जरी वाहनांं का संचालन भी प्रारंभ किया जा रहा है।
इन नवीन सेवाओं में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के नागरिको को लग्जरी वाहनों में दी जाने वाली रियायत का लाभ भी नियमानुसार मिलेगा। इसके लिए आज से ही ऑनलाईन टिकिट बुकिंग भी प्रारम्भ कर दी गई है।

यह रहेगा बसों संचालन का समय
—जयपुर से कल्याण के लिये बस दोपहर 2 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे कल्याण पहुचेगी। वापसी में कल्याण से सायं 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 4.30 बजे जयपुर पहुचेगी।
—जयपुर से कोटा के लिये बस सायं 4.30 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे कोटा पहुचेगी। वापसी में कोटा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर प्रात 10 बजे जयपुर पहुचेगी।
—जयपुर से लखनऊ के लिये बस रात 9 .05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे लखनऊ पहुचेगी। वापसी में लखनऊ से सायं 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे जयपुर पहुचेगी।
—जयपुर से हरिद्वार के लिये बस रात्रि 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे हरिद्वार पहुचेगी। वापसी में हरिद्वार से सायं 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात 4.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
—जयपुर से अहमदाबाद के लिये बस रात्रि 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे अहमदाबाद पहुचेगी। वापसी में अहमदाबाद से सायं 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
—जयपुर से दिल्ली वाया दौसा सोहना एक्सप्रेस वे बस के 2 शिड्यूल सुबह 6.30 बजे व साय 4 बजे जयपुर से रवाना होकर क्रमश: सुबह 11.30 बजे व रात्रि 9 बजे दिल्ली पहुचेगी। वापसी में दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे व प्रात: 6 बजे रवाना होकर क्रमश: साय 6.30 बजे व प्रात: 11 बजे जयपुर पहुचेगी।
—जयपुर से बीकानेर के लिये बस शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात्रि 10.40 बजे बीकानेर पहुचेगी। वापसी में बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुचेगी।