30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMS को ट्रोमा सेंटर से जोडऩे का इंतजार अब खत्म होगा, जेडीए की ओर से दोनों भवनों के बीच बनेगा सबवे

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल की पुलिस चौकी शिफ्ट होगी, तब सबवे की बाधाएं होंगी दूर, इसलिए शुरू हुई ट्रोमा सेंटर से जोडऩे की कवायद...

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay ram

May 22, 2017

SMS hospital

SMS hospital

राजस्थान के सबसे बड़े हॉस्पीटल सवाई मानसिंह अस्पताल को ट्रोमा सेंटर से जोडऩे का बहुप्रतीक्षित इंतजार शायद अब खत्म होने की राह पर है। जेडीए की ओर से दोनों भवनों के बीच सबवे निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद अब अस्पताल प्रशासन इसके निर्माण में आने वाले बाधाओं को दूर करने में जुट गया है।


सबवे निर्माण के लिए एसएमएस की वर्तमान पुलिस चौकी को भी शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही है। साथ ही अन्य बाधाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है। इस संबंध में हाल ही हुई बैठक में भी महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। जिसमें सबवे निर्माण को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।


अतिक्रमण भी होगा दूर

कांग्रेस के पिछले शासन में तत्कालीन नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने एसएमएस में बैठक कर अस्पताल के चारों तरफ से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद सरकार बदली और कुछ समय बाद अधीक्षक भी बदल गए। इसके बाद यह पूरी योजना भी कागजों में दब गई। अब बताया जा रहा है कि अस्पताल के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।

jaipur/after-29-yrs-three-lions-birth-in-nahargarh-biological-park-rajasthan-2579507.html">
Read: 'नाहर के गढ़' में तेजिका नाम की शेरनी ने जन्मे 3 शावक, मिठाईयां बंटीं; अब डर रहे वनकर्मी

जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू करवाने का प्रयास
सबवे के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर उन्हें शिफ्ट किया जाएगा। जिसमें पुलिस चौकी भी शामिल है। हम जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. डी.एस. मीणा, अधीक्षक, सवाई मानसिंह अस्पताल
--


Read: अब राजस्थान के इस जंगल में शुरू हुई 'लूट' की सफारी, 1 फेरे का किराया ₹1900; टिकट अलग से लेनी होगी

ये भी पढ़ें

image