
जयपुर . नवरात्र के पहले दिन मेट्रो ने बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया की ओर आने वाले रास्ते को खोला तो लोगों के साथ व्यापारियों ने भी चैन की सांस ली। सुबह जब लोग बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया की ओर आए तो रास्ता खुला मिला। त्रिपोलिया बाजार, पुरोहित जी का कटला सहित उन दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है, जो त्योहारी सीजन में फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में व्यापार बढ़ेगा। पहले दिन जिस तरह से ग्राहक बाजार में आए, उससे व्यापारियों को अच्छे दिन की उम्मीद जागने लगी है।
ग्राहक रुकेंगे तो बिक्री बढ़ेगी
बातचीत के दौरान व्यापारियों ने कहा कि बीते डेढ़ महीने से सिर्फ जाम के हालात रहते थे। पहले दिन ग्राहकों का आना शुरू हुआ है। नवरात्र में ग्राहकी बढ़ेगी और दिवाली के दिनों में इसमें और इजाफा होगा। रास्ता खुलने के बाद सर्राफा बाजार ने भी राहत की सांस ली है। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली और सावे में इसके असर देखने को मिलेगा। वहीं त्रिपोलिया के बर्तन बाजार को भी इस त्योहारी सीजन से बढ़ी उम्मीदें हैं।
गलियों में कम हुआ यातायात का दबाव
रास्ता खुलने के बाद जौहरी बाजार से चौड़ा रास्ता को जोडऩे वाली गलियों में वाहनों का दबाव कम हुआ। लोगों का कहना है कि एक दिन में वाहनों की आवाजाही में अच्छी खासी कमी आई है। पीक ऑवर्स में भी इन गलियों में वाहन चालक आराम से गुजरते देखे गए।
रास्ता खुलने के बाद आने वाले त्योहारी सीजन में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। जौहरी बाजार का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा था। रास्ता खुलने के बाद 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।
अजय अग्रवाल, अध्यक्ष जौहरी बाजार व्यापार मंडल
Published on:
21 Sept 2017 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
