
jaipur News: जयपुर के नजदीक चाकसू में चावण्डिया की ढाणी वार्ड नंबर 3 के युवाओं के ख़िलाफ़ दर्ज मुकदमों को वापस लेने सहित अन्य माँगों को लेकर बुधवार रात रात्रि को माली सैनी समाज के लोगों ने मोड़ापाड़ा स्थित कल्याण जी के मंदिर में मीटिंग आयोजित कर गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। इसी को लेकर आज माली समाज के फागी रोड स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर एकत्रित होकर पुलिस थाने के सामने अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
उपस्थित लोगों ने बताया कि चावण्डिया गांव के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक रामवतार बेरवा के पास पहुंचे । उन्होंने चाकसू पुलिस की ओर ग्रामीणों के प्रति विभिन्न धाराओं में दर्ज किए मुकदमो को वापस लेने की मांग की थी । इन्होंने बताया विगत 17 अगस्त को चावण्डिया की ढाणी वार्ड नंबर 3 में चोरों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने ओर उनके द्वारा पूर्व में की गई चोरी की वारदातों का पुलिस एवं ग्रामीणों के समक्ष कबूलनामा करने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा चोरों को छोड़ कर उल्टा ग्रामीणों पर ही जानलेवा हमले, मारपीट और राजकार्य बाधा जैसी धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिये गए ।
इस पर समाज के लोगों ने विधायक बेरवा को उक्त घटना से अवगत करवाया और पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज़ किए गए झूठें मुकदमे को वापस लेने और चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने सहित अन्य माँगों पर कार्यवाही करने की माँग की । इस पर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए विधायक ने कहा कि पूरे प्रकरण की जानकारी करता हूं और किसी भी निर्दोष को गलत तरीके से नही फंसाया जाएगा । लेकिन अभी तक भी मामले को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसी के चलते माली समाज के लोग यहां प्रदर्शन कर अनिश्चितकाल के धरने पर बैठे है।
Updated on:
22 Aug 2024 12:27 pm
Published on:
22 Aug 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
