16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दृष्टिबाधित मोबाइल ऐप्स के माध्यम से पढ़ सकेंगे पाठ्यपुस्तकें

सदियों से दृष्टिबाधित ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ते लिखते आए हैं। तकनीक के दौर में दृष्टिबाधित अब मोबाइल ऐप्स के माध्यम से भी अपनी पाठ्यपुस्तकें पढ़ सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 04, 2024

braille_day.jpg

सदियों से दृष्टिबाधित ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ते लिखते आए हैं। तकनीक के दौर में दृष्टिबाधित अब मोबाइल ऐप्स के माध्यम से भी अपनी पाठ्यपुस्तकें पढ़ सकेंगे। इस तकनीकी विकास को दृष्टिगत रखते हुए उद्भव विजन फाउंडेशन ने दृष्टिबाधितों के लिए डिजिटल ऑनलाइन लाइब्रेरी फ़ॉर दा ब्लाइंड इन इंडिया का शुभारंभ बुधवार को जवाहरसर्किल स्थित एक गार्डन में विश्व ब्रेल दिवस की पूर्व संध्या पर किया। इस एप के माध्यम से दृष्टिबाधित उद्भव विजन फाउंडेशन की ओर से उनके लिए विशेष रूप से तैयार की गई पुस्तकें न केवल पढ़ सकेंगे बल्कि अपनी आवश्यकतानुसार बुक रिक्वेस्ट भी सबमिट कर सकेंगे। संस्थापक सचिव चेतन शर्मा ने बताया कि आज दृष्टिबाधितों के लिए मोबाइल वरदान साबित हुआ है। इससे संबलता मिली है। यह दृष्टिबाधितों के लिए विशेष उपहार है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ले सकता है ये फैसला

दृष्टिबाधितों का बढ़ाया उत्साहवर्धन
लाइब्रेरी से राज्य के 500 से 700 विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे तथा दूसरे चरण में देशभर के हजारों दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं तक इसका लाभ पहुंचेगा। फाउंडेशन के संरक्षक ज्योति माहेश्वरी और यएूनएफपीए के राज्य प्रभारी दीपेश गुप्ता ने कहा कि आज हर वर्ग के साथ ही दृष्टिबाधितों के लिए अपने आप में विशेष उपलब्धि है। दूरदर्शन की कार्यक्रम निदेशक सुनीता गौड़ ने कहा कि हम सब भावनाओं से जुड़े हुए हैं, उन्होंने उपहार स्वरूप पौधा देने की परंपरा पर जोर देते हुए कहा कि इससे जीवन में निरंतरता के साथ ही जीवंतता भी बनी रहेगी। उन्होंने दृष्टि बाधितों को संबोधित करते हुए कहां की आप बहुत शक्तिशाली है और संपन्न है।

यह भी पढ़ें : देश की नई सुपरफास्ट ट्रेन 'अमृत भारत’ कराएगी सस्ता सफर, वंदेभारत सी रफ्तार, सिर्फ इतना है किराया