16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…लो बना दी सरकार, अब करके दिखाओ

समारोह में आए लोग बोले....शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के कई जिलों सहित जयपुर शहर से पहुंचे हजारों लोग

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Dec 16, 2023

bhajanlal.jpg

राजस्थान की नई सरकार बन गई। शुक्रवार को राजधानी के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की तादाद में शामिल हुए लोगों की अपेक्षाएं भी नई सरकार का गठन होने के साथ ही शुरू हो गई। लोग आए तो शपथ ग्रहण समारोह में थे, लेकिन उनके जेहन में पेपर लीक, रोजगार, महिला सुरक्षा, बिजली व्यवस्था और किसानों की समस्याओं के निराकरण जैसे मुद्दे तैर रहे थे। उन्हें नई सरकार से इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक और त्वरित समाधान की उम्मीद है। समारोह में मौजूद कई लोगों का कहना था कि जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर अपना काम कर दिया, अब सरकार को करके दिखाना है।

समारोह में प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों सहित जयपुर शहर से हजारों लोग पहुंचे। किसान से लेकर युवा और महिलाओं से लेकर बेरोजगार भी उम्मीद के साथ शपथ ग्रहण देखने पहुंचे। किसानों को कर्ज माफी की उम्मीद है। युवाओं को लगता है कि नई सरकार न सिर्फ नौकरी के अवसर देगी बल्कि परीक्षा भी निष्पक्ष तरीके से कराने में सफल होगी।

जयपुर पर विशेष नजर

समारोह में जयपुर शहर से पहुंचे लोगों ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री जयपुर जिले से हैं। ऐसे में रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने, विश्व विरासत परकोटे की पहचान पुन: कायम करने, मेट्रो के विस्तार, बिजली के तार भूमिगत करने, खस्ताहाल सीवरेज काे दुरुस्त करने सहित यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

यह कहा लोगों ने

नई सरकार से हमें काफी उम्मीद हैं। कांग्रेस सरकार के बड़े नेता आपस में लड़ते रहे और उसका खमियाजा राज्य की जनता ने भुगता।

-हरलाल शर्मा, हरिपुरा

सबसे पहले नए मुख्यमंत्री किसानों का कर्जा माफ करे। पिछली सरकार ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया। नए मंत्री बनेंगे, उनसे बेहतर काम की उम्मीद है।

-लक्ष्मण गुर्जर, पीपलू

शिक्षा पर सरकार का जोर होना चाहिए। हमारे यहां तो गांवों में बिजली कम आती है। अराजकता भी काफी हो गई थी। भय का वातावरण था। उम्मीद है कि अब माहौल बदलेगा।

-रंजीत सिंह, नगर

सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा पूरा करे। भर्ती निकाले बिना पेपर लीक हुए परीक्षा करे। किसानों को आगे बढ़ाने के लिए काम करे।

विकास ओझा, नागौर

भरतपुर निवासी महेन्द्र ने बताया कि उनके लिए रास्ते में भोजन की व्यवस्था थी। भजनलाल तो म्हारा भरतपुर को छोरो छ...गांवों में बिजली की समस्या है...अब म्हाको भजनलाल बिजली की समस्या दूर करेगा।