
अब घर बैठे ऑनलाइन आंगनवाड़ी का ले सकेंगे प्रशिक्षण
अब देश के किसी भी कोने से आप आंगनवाड़ी प्रशिक्षण सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन आंगनवाड़ी का प्रशिक्षण प्राप्त सकते हैं। तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं की ओर से संयुक्त आंगनवाड़ी प्रशिक्षण सत्र 2023 के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आवेदन 15 अप्रेल तक है। तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं (टीईडीएमआरएस) ने आंगनवाड़ी प्रशिक्षणों में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी टीचर, आंगनवाड़ी वर्कर (कार्यकत्री), आंगनवाड़ी सहायिका/हेल्पर (आशा सहयोगिनी) के लिए ऑनलाइन आंगनवाड़ी प्रशिक्षण नोटिफिकेशन जारी है। तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं की तरफ से ऑनलाइन प्रशिक्षणों में रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारत की सभी महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://tedmrs.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण का नाम और अवधि
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर....3 माह
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
आंगनवाड़ी टीचर....2 वर्ष
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
आंगनवाड़ी वर्कर (कार्यकत्री).... 3 माह
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
आंगनवाड़ी सहायिका / हेल्पर (आशा सहयोगिनी)....3 माह
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 31 मार्च 2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
अप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान अजा/अजजा अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए तथा सामान्य/ अपिव / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए फीस जमा करना है।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट https://tedmrs.in/ पर जाए
होम पेज पर दिए गए अप्लाई आफनलाइन सेक्शन में जाए
यहां आंगनवाड़ी के लिए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें
अपनी बेसिक इनफॉरमेशन दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें
मांगी गई सभी जानकारी अपलोड करें
आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें
अपनी फीस भुगतान के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण करे
Published on:
25 Feb 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
