19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिना नकदी आप कर सकेंगे रोडवेज में सफर, जानें आखिर कैसे…

अब प्राइवेट बसों की तर्ज पर यात्री रोडवेज बस में भी क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। नई सुविधा की गुरूवार से शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने इस योजना की शुरूआत की है।

2 min read
Google source verification
जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को मिलेगी किराए में 50 प्रतिशत की छूट

जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को मिलेगी किराए में 50 प्रतिशत की छूट

जयपुर। अब प्राइवेट बसों की तर्ज पर यात्री रोडवेज बस में भी क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। नई सुविधा की गुरूवार से शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने इस योजना की शुरूआत की है। युवाओं व आमजन में बढ़ते डिजिटल भुगतान के चलन को देखते हुए रोडवेज ने भी यह सेवा शुरू की है। इसके तहत फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यूआर कोड से टिकिट के भुगतान की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: वर्कशॉप में छात्राओं को दी पब्लिक स्पीकिंग और स्टेज परफॉर्मेंस की टिप्स

इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्री की ओर से परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे की ओर से लगाई जाने वाली पीओएस मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से मार्च, 2023 के अंत तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पार्टी के भरोसे राजनीति के मैदान में नहीं उतरना चाहिए: सुरेश टाक

रोडवेज की ओर से बढ़ते हुए टेक्नॉलोजी ट्रेंड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुश लगेगा।