
एनआरसी की बजाय इतनी आपाधापी प्याज के दाम घटाने के लिए करते तो मैं स्वागत करता
जयपुर।
एनआरसी बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल का पूर्वी भारत में जबर्दस्त विरोध हो रहा है। भारत के अलावा पाकिस्तान और अमेरीका ने भी इस बिल को लेकर चिंता जाहिर की है। कई राजनीतिक दलों ने भी बिल का विरोध किया है। इसी बीच राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयान दिया है।
पायलट ने कहा कि बिल को लाने के लिए बहुत जल्दबाजी की गई। अगर इस बिल की बजाय केंद्र सरकार प्याज के दाम घटाने और महंगाई कम करने के लिए आपाधापी करती तो मैं इसका स्वागत करता। मगर अफसोस है कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच गई है। उद्योग—धंधे चौपट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैकफुट पर है और मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इन बातों को ज्यादा अहमियत दी जा रही है।
इस बिल को लाने में राजनीति की गई
बिल को राजस्थान में लागू करने के प्रश्न पर पायलट ने कहा कि अभी कहना बहुत जल्दबाजी है। कांग्रेस ने इसका सैद्धांतिक तौर पर विरोध किया है। किसी भी नागरिकता का आधार धर्म नहीं बनना चाहिए। जिस तरह बिल को प्रस्तुत किया गया उससे स्पष्ट हो गया कि इस बिल को लाने में राजनीति हुई है। संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि धर्म के आधार पर भेदभाव हो। कल एक सांसद ने बोला है कि सुप्रीम कोर्ट में यह बिल नहीं टिक पाएगा। इस बिल को पेश करने के पीछे पॉलिटिक्स है।
Published on:
10 Dec 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
