
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
पुलिस ने आमने सामने होने से पहले वेरिकेटिंग कर दोनों को रोका जहां एक तरफ एनएसयूआई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस सुब्बैया के विरुद्ध स्थानीय थाने में की गई शिकायत को लेकर आज राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन करने कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर एस सुब्बैया के खिलाफ हुई शिकायत को शिकायतकर्ता ने वापस ले लिया है। एनएसयूआई की ओर से आज राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वहीं विद्यार्थी परिषद ने भी एनएसयूआई के प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर दोनों को आमने सामने आने से रोक लिया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि उनका प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इसी विचारधारा के खिलाफ है। देश के संविधान के मुताबिक एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। परिषद लगातार महिलाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जो एनएसयूआई कभी नहीं होने देगी
वापस ली शिकायत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार सिंह का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस सुब्बैया के विरुद्ध स्थानीय थाने में की गई शिकायत को शिकायतकर्ता बालाजी विजयराघवन ने वापस ले लिया है। दोनों परिवारों के बीच की भ्रांति दूर हो गई है तथा पार्किंग के संबंध में हुए विवाद में दोनों परिवारों में समझौता भी हो गया है। होशियार सिंह ने कहा कि पार्किंग के एक छोटे से विवाद को आधार बना कर कांग्रेस, एनएसयूआई, डीएमके और अन्य वामपंथी संगठनों ने तुच्छ राजनीति करते हुए परिषद और सुबैय्या सर को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। ये सभी संगठन और उनके पदाधिकारी डॉक्टर सुब्बैया और विद्यार्थी परिषद की क्षमा मांगें अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
Published on:
28 Jul 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
