जयपुर

Student Union Election: छात्र नेता को आया धमकी भरा कॉल…गाड़ी नहीं देगा तो यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं दूंगा

Rajasthan Student Union Election: राजस्थान में फिर से छात्रसंघ चुनाव आ रहे हैं और चुनाव आने से पहले फिर से हंगामा शुरू हो गया है। संभव है कि अगले महीने छात्र संघ चुनाव होंगे और इन चुनाव से पहले अब छात्र नेताओं ने अपने अपने तरीकों से अपने कैपेनिंग शुरू कर दी है।

2 min read
Jul 11, 2023

Rajasthan Student Union Election: राजस्थान में फिर से छात्रसंघ चुनाव आ रहे हैं और चुनाव आने से पहले फिर से हंगामा शुरू हो गया है। संभव है कि अगले महीने छात्र संघ चुनाव होंगे और इन चुनाव से पहले अब छात्र नेताओं ने अपने अपने तरीकों से अपने कैपेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच आपस में झगड़ों के मामले भी सामने आने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला जयपुर के गांधी नगर इलाके से सामने आया है। एक छात्र नेता को फोन कर कुछ लोगों ने धमकी दी कि अगर अपनी गाड़ियां हमें नहीं देगा तो यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे। गांधी नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।

एनएसयूआई के छात्रनेता महेश चौधरी के अनुसार, उनके मोबाइल पर सोमवार शाम को अनजान नंबर से कई बार कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को हॉस्टल का स्टूडेंट बताते हुए घूमने के लिए उसकी गाड़ी मांगी और उसे विश्वविद्यालय में घुसने नहीं देने की भी धमकी दी। इसके बाद जब वह राजस्थान विश्वविद्यालय से नगर निगम की तरफ जा रहा था तो उसकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद बापू नगर स्थित घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर भी अज्ञात बदमाशों ने हमला कर तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में यहां चोरी हो गए टमाटर

इस घटना के बाद गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। जिस अनजान नंबर से छात्रनेता महेश चौधरी के मोबाइल पर कॉल आया था। उसके आधार पर हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने महेश चौधरी और उसके साथियों से भी घटना की जानकारी ली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के वीडियो कांटेस्ट के विजेता घोषित, जानिए किसने जीता 1 लाख का 'बंपर' इनाम

गांधीनगर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि छात्रनेता महेश चौधरी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी है। उनकी लिखित रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उनका कहना है कि जिन अनजान नंबरों से महेश चौधरी के मोबाइल पर धमकी भरे कॉल आए थे। उनके आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने उन अनजान नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया है।

Published on:
11 Jul 2023 04:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर