जयपुर

Nuh Violence: मोनू मानेसर को ढूंढ़े राजस्थान पुलिस, हरियाणा सीएम खट्टर की मुख्यमंत्री गहलोत पर गुगली

Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh Violence: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ढूंढ़े, हम करेंगे मदद, राजस्थान मोनू पर कार्रवाई के लिए स्वतंत्र

less than 1 minute read

जयपुर। नूंह में भड़की हिंसा के बीच बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर का नाम सामने आया है। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि राजस्थान सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। खट्टर के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्होंने अपने पाले से गेंद राजस्थान सरकार की तरफ कर दी है।

हरियाणा सीएम ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां तक मोनू मानेसर का सवाल है, उसके खिलाफ राजस्थान सरकार ने गत दिनों एफआईआर दर्ज की थी। राजस्थान सरकार को हमने कहा है कि जिस तरह की मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे। राजस्थान सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

खट्टर ने कहा कि राजस्थान पुलिस मानेसर को ढूंढ़ रही है, वो कहां है इसका हमारे पास अभी कोई इनपुट नहीं है। राजस्थान पुलिस के पास कोई इनपुट है या नहीं यह हम नहीं कह सकते। वहां की पुलिस उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को स्वतंत्र है।

गृृहमंत्री ने दी क्लीन चिट
वहीं मोनू मानेसर पर हरियाणा के गृृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि- मैंने भी मोनू मानेसर के वीडियो देखे हैं। वह कहीं पर भी दंगा करने के लिए नहीं कह रहा है, वो लोगों को केवल यात्रा में पहुंचने के लिए कह रहा है।

मोनू मानेसर का राजस्थान कनेक्शन
गौरतलब है कि इसी साल भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद के जले हुए शव एक जीप में मिले थे। नासिर और जुनैद दोनों पर गौतस्करी का आरोप था। इन दोनाें के अपहरण और हत्या का आरोप मोनू मानेेसर पर लगा था। तभी से राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को ढूंढ् रही है।

Published on:
02 Aug 2023 06:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर