Nuh Violence हरियाणा के नूहं में एसपी नरेन्द्र बिजारणिया राजस्थान के सीकर के रहने वाले, शांति बैठक में लोगों को सुनाई खरी—खरी, कहा: मैं विनती नहीं कर रहा, अरेस्ट करना मुझे अच्छे से आता है
जयपुर। Nuh Violence हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद वहां तेजतर्रार दबंग अफसर नरेन्द्र बिजारणिया को नूंह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिंसा की स्थिति को संभालने के लिए बिजारणिया को भिवानी से नूंह एसपी के पद पर भेजा गया है। पदभार संभालने के तीन दिन बाद ही बिजारणिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो दोनों समुदायों की ओर से आयोजित शांति बैठक का है। जिसमें एसपी बिजारणिया लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप सबको पता है हिंसा का दोषी कौन है। उपद्रवी लड़के कहां से आए थे और कौन लाया था। इनको कान पकड़ कर ले आओ, वरना मैं लाऊंगा तो अपने तरीके से लाऊंगा, और पूरा ट्रीटमेंट दूंगा।
एसपी बिजारणिया ने कहा मैं किसी से कोई विनती नहीं कर रहा हूं। पहेलियां बुझाने का काम मैं नहीं करता। आप गांव के जिम्मेदार लोग हैं, इसलिए आप लोग उनके कान पकड़कर ले आओ। मैं किसी को नहीं छोड़ने वाला, फोटो वीडियो है मेरे पास। इसलिए उन्हें खुद ही सरेंडर कर देना चाहिए। मैं किसी को नहीं छोडूंगा।
डरने की जरूरत नहीं
वीडियो में बिजारणिया कह रहे हैं अगर आप निर्दोष है तो फिर डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी अपने घर पर आराम से रहे किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह मेरी गारंटी है कि किसी के साथ गलत नहीं होगा। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।
राजस्थान के हैं दबंग बिजारणिया
आईपीएस नरेन्द्र बिजारणिया राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं। इन्होंने जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की। बिजारणिया ने सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में भी काम किया है। वर्ष 2015 में आईपीएस बनने के बाद उन्हें हरियाणा कैडर मिला और 2017 में उन्हें सिरसा ट्रेनिंग पर भेजा गया।