
Nurses paid tribute to the martyr Corona Warriors
Jaipur राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत, सम्बद्ध राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय आव्हान पर सोमवार को ’स्मृति दिवस’ के मौके पर विभिन विभागों एवं संवर्गो के शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि दी गई। दोपहर 1 बजे से श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर नियमित और अनियमित शहीद कोरोना वॉरियर्स परिवारों की सामाजिक सुरक्षा का दायित्व लेने की अपील की गई। इसमें एक माह में 50 लाख बीमा क्लेम प्रकरणों, पेंशन प्रकरणों और मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का निस्तारण करने की मांग भी की गई। सरकार से नर्सेज की मांग रही कि इन मांगों का निस्तारण जल्द हो, ताकि शहीदों के परिवारों को किसी तरह की मुश्किल ना आए। इस मौके पर नर्सेज़ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना, उपाध्यक्ष भूदेव धाकड़, महामंत्री कैलाश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद शर्मा मौजूद रहे। वहीं संतोष विजय, विपिन प्रकाश शर्मा के साथ अन्य कई सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी यहां पर मौजूद रहे और कोरोना वॉरियर्स को याद किया।
Published on:
31 May 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
