17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बीच खाली न हो ब्लड बैंक, इसलिए नर्सिंगकर्मियों ने किया रक्तदान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर सोमवार को जगतपुरा में स्थित मोनार्क ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Nursing personnel donated blood in jaipur

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर सोमवार को जगतपुरा में स्थित मोनार्क ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा ने बताया कि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, RUHS कर्मचारी यूनियन, एसटी एससी ओबीसी कर्मचारी महासंघ चिकित्सा प्रकोष्ठ , राजस्थान नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन , राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन की ओर से आयोजित रक्त दान शिविर में 47 यूनिट रक्तदान हुआ। कोरोना की जंग के बीच अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए ब्लड बैंकों में रक्त की कमी ना हो इसलिए नर्सिंगकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।

राजस्थान नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मिथलेश टांक ने बताया कि रक्तदान सप्ताह की शुरुआत में मुख्य अतिथि बामनवास विधायक इंद्रा मीना एवं बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से रक्तदाताओं का हौसला अफजाई कर प्रेरित किया।

राजस्थान TNAI के महासचिव डॉ योगेश यादव ने बताया कि रक्तदान में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़चढ़कर देखने को मिला। रक्तदान के लिए पहले दिन ही रजिस्ट्रेशन के लगभग 450 आवेदन आ चुके है। यह रक्तदान 7 दिनों तक अलग अलग ब्लड बैंको में आयोजित किया जाना है।

प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस मौके पर आरएचएस हॉस्पिटल कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौधरी , एसटी एससी ओबीसी चिकित्सा प्रकोष्ठ कर्मचारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष अशोक सपोटरा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव , नर्सिंग अधीक्षक सुरेश मीणा , प्रदेश महामंत्री पवन जादौन सहित आदि नर्सेज कर्मी मौजूद रहे।