जयपुर

अपनों के निशाने पर आए सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, ओबीसी आरक्षण विसंगतियों पर होगा फैसला

बुधवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं होंगे बैठक में शामिल, कानून व्यवस्था को लेकर भी हो सकती है बैठक में चर्चा

2 min read
Nov 22, 2022
ashok gehlot

जयपुर। ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर अपनों के निशाने पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब आनन-फानन में बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कल शाम 5 बजे सीएम आवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को दूर करने को लेकर फैसला हो सकता है।

हालांकि बैठक का अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में प्रमुख तौर पर ओबीसी आरक्षण विसंगतियों पर चर्चा होगी, इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी।

पिछली बैठक में डेफर किया गया था ओबीसी आरक्षण का मामला
इससे पहले हुई गहलोत कैबिनेट की बैठक में भी ओबीसी आरक्षण विसंगतियों का मामला एजेंडे में था लेकिन ऐन वक्त पर ओबीसी आरक्षण विसंगति मामले को डेफर कर दिया गया था, जिसके बाद कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने ही गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अपने ही विधायकों और मंत्रियों के विरोध के चलते अब सीएम गहलोत को फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाकर इस मामले पर फैसला लेने का दबाव बढ़ गया है।

हरीश चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने खोला था मोर्चा
वहीं ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बायतु से विधायक हरीश चौधरी सहित सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और ओबीसी आरक्षण विसंगतियां दूर नहीं करने पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया था। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को जल्द से जल्द दूर करने की मांग कर डाली थी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी लगातार गहलोत सरकार पर इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी गहलोत सरकार के विरोध में उतर आए थे और अंजाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली थी, जिसके बाद इस मामले का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों का मामला लंबे समय से चल रहा है, ओबीसी वर्ग का आरोप है कि भूतपूर्व सैनिकों को ओबीसी वर्ग के कोटे में आरक्षण दिए जाने से उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

कानून व्यवस्था पर भी होगी चर्चा
सूत्रों की माने तो गहलोत कैबिनेट की बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा होगी। राजसमंद में पुजारी दंपत्ति को जिंदा जलाने के मामले में गहलोत सरकार अब विपक्ष के निशाने पर है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून व्यवस्था को लेकर अपने मंत्रियों के सुझाव भी लेंगे और कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर भी चर्चा करेंगे।

राहुल गांधी के दौरे पर भी होगी चर्चा
वहीं बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा होगी। भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को झालावाड़ जिले के पिडावा कस्बे में प्रवेश करेगी जहां पर पार्टी के तमाम नेता, विधायक, मंत्री, भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करेंगे और यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा जिन-जिन जिलों से गुजरेगी वहां पर यातायात व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होनी है।

वीडियो देखेंः- CM Gehlot ने Cabinet की बैठक में लिए ये अहम फैसले

Updated on:
22 Nov 2022 11:08 am
Published on:
22 Nov 2022 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर