
स्कूल की जमीन पर कब्जा, एफआईआर दर्ज
जयपुर.सरकारी स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों ने (Occupation of school land, FIR registered) कब्जा कर निर्माण शुरू करा दिया। इससे नाराज लोगों ने रोष जताया तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आरोपियों के खिलाफ सांगानेर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद है। इसी का फायदा उठाकर दबंगों ने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भाटावाला की जमीन पर कब्जा कर निर्माण शुरू करा दिया, इसका पता चलने पर लोगों ने मौके पर पहुंच विरोध जताया। इस दौरान कब्जा करने वाले व लोगों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ। इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी गई। प्रधानाध्यापक ने दबंगों को समझाकर कब्जा हटाने का आग्रह किया। लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सांगानेर सदर थाने में स्कूल के संस्थाप्रधान ने प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में प्रदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह पर स्कूल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया।
बच्चों को होगी परेशानी
स्कूल की जमीन पर कब्जा होने से छात्र-छात्राओं के साथ स्टॉफ को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि जिस जमीन पर कब्जा किया वो बच्चों के खेलने तथा स्कूल के कार्यक्रम आयोजित करने के काम आती। कब्जा होने के बाद बच्चे उक्त जमीन पर खेल नहीं पाएेंगे। इसके अलावा भविष्य के लिए स्कूल में कमरे तथा भवन बनाने के लिए जमीन भी नहीं बचेगी। इस काऱण लोग भी कब्जा हटाने की मांग अधिकारियों से कर रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल की जमीन पर कब्जा होने से दबंगों के हौंसले बुलंद होंगे।
घर में घुसकर विवाहिता से बलात्कार
जयपुर. घर में घुसकर बलात्कर करने का मामला कानोता थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता घर में अकेली थी। इसका पता चलने पर आरोपी घर में घुस गया तथा विवाहिता के मुहं पर कपड़ा रख बलात्कार किया, जिससे चिल्लाने की आवाज बाहर नहीं जा सके। परिजनों के घर आने पर विवाहिता ने इसकी जानकारी उन्हें दी।बाद में सूचना देकर पुलिस को मौका पर बुलाया गया। पीड़िता ने थाने में बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज कराई।
मोबाइल छीनने का प्रयास
जालूपुरा थाने के गोपीनाथ मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक जने की जेब से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लाट नम्बर 139 निवासी पारुख खान शर्ट की जेब में मोबाइल रख रास्ता पार कर रहा था। इसी दौरान सामने मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया, लेकिन युवक की जागरुकता से सफल नहीं हो सके। बदमाश मोटरसाइकिल से भाग गए। युवक ने हल्ला मचाकर लोगों को एकत्र कर लिया। लोगों ने गलियों में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की तलाश की। इसके बाद जालूपुरा थाने में बदमाशों के खिलाफ मोबाइल छीनने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Published on:
27 Aug 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
