19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गियों में जहर की खबर से दौड़े

साबुआना की 2 एसबीएन ढाणी में मंगलवार को विषाक्त पानी से एक की मौत व आठ जनों की तबीयत 

2 min read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 28, 2015

साबुआना की 2 एसबीएन ढाणी में मंगलवार को विषाक्त पानी से एक की मौत व आठ जनों की तबीयत बिगडऩे की घटना के दूसरे ही दिन बुधवार को जंक्शन स्थित हैड वाटरवक्र्स की डिग्गियों में जहर मिलाने की खबर से हड़कंप मच गया। जलदाय विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का दल हैड वाटरवक्र्स पर देखकर वहां कार्यरत कर्मचारी भी सकते में आ गए। एम्बुलेंस 108 की गाडिय़ां देख एकबारगी किसी के कुछ समझ नहीं आया।
करीब ग्यारह बजे यह खबर फैली और साढ़े ग्यारह बजे जाकर पता चला कि डिग्गियों में जहर नहीं मिलाया गया है बल्कि यह इस तरह की आपातस्थिति का पूर्वाभ्यास है। एएसपी महेन्द्र हिगोंनिया, डीएसपी अत्तरसिंह पूनिया, एडीएम सुखबीरसिंह चौधरी, एसडीएम अमरनाथ अग्रवाल तथा जलदाय विभाग के अधीशासी अभियंता आत्मा सिंह, मेजरसिंह ढिल्लो आदि वाटरवक्र्स पहुंचे। सभी अधिकारियों ने अपने तरीके से डिग्गियों का मुआयना किया। जलदाय विभाग के कनिष्ठ रसायनज्ञ उम्मेदसिंह यादव ने चारों डिग्गियों व दोनों सीडब्ल्यूआर से पानी का एक-एक नमूना लिया।
चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीराम वर्मा, एमपीडब्ल्यू नवाबद्दीन भाटी व पवन कुमार की टीम ने चारों डिग्गियों से पानी का एक-एक नमूना भरा। पानी के सभी नमूने जांच के लिए जलदाय विभाग की जंक्शन स्थित प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं।

विषाक्त पानी पीने वाले हालत खतरे से बाहर
संगरिया ञ्च पत्रिका. गांव साबूआना ढाणी दो एसबीएन में विषाक्त पानी से बीमार आठों रोगियों की हालत खतरे से बाहर है। बुधवार को सबकी स्थिति पहले से बेहतर दिखी। उनका कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहर के असर से मंगलवार को दम तोडऩे वाली परमजीत कौर (18) का पोस्टमार्टम के बाद संस्कार करवा दिया गया। यद्यपि अभी तक पता नहीं लग सका है कि मटके के पानी में क्या था। पुलिस ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। किसी प्रशासनिक अधिकारी ने पीडि़तों की सुध नहीं ली। गौरतलब है कि मंगलवार को मघर सिंह के यहां खाना खाने के बाद मटके से पानी पीने के बाद नौ जनों को उल्टी, पेट दर्द, सांस उखडऩे व मुंह से झाग निकलने की शिकायत हो गई थी। गंभीर हालत में मुखत्यार सिंह, महेंद्र सिंह, प्रीतम, सोना देवी, बचनो कौर, खजान सिंह, पिंका, गुरदेव सिंह व परमजीत कौर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। [पसं.]