संगरिया ञ्च पत्रिका. गांव साबूआना ढाणी दो एसबीएन में विषाक्त पानी से बीमार आठों रोगियों की हालत खतरे से बाहर है। बुधवार को सबकी स्थिति पहले से बेहतर दिखी। उनका कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहर के असर से मंगलवार को दम तोडऩे वाली परमजीत कौर (18) का पोस्टमार्टम के बाद संस्कार करवा दिया गया। यद्यपि अभी तक पता नहीं लग सका है कि मटके के पानी में क्या था। पुलिस ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। किसी प्रशासनिक अधिकारी ने पीडि़तों की सुध नहीं ली। गौरतलब है कि मंगलवार को मघर सिंह के यहां खाना खाने के बाद मटके से पानी पीने के बाद नौ जनों को उल्टी, पेट दर्द, सांस उखडऩे व मुंह से झाग निकलने की शिकायत हो गई थी। गंभीर हालत में मुखत्यार सिंह, महेंद्र सिंह, प्रीतम, सोना देवी, बचनो कौर, खजान सिंह, पिंका, गुरदेव सिंह व परमजीत कौर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। [पसं.]