29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur से रोचक मामला, क्या हवा में गायब हो गया शख्स, पुलिस के पास पहुंची हैरान करने वाली सूचना

लेकिन फिलहाल बुजुर्ग का पता नहीं चल सका है। एयरपोर्ट से लापता होने का इस तरह का यह पहला मामला है। पुलिस और परिवार के लोग हर संभव तरीके से तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
airport.jpg

,,

जयपुर
दुबई से वापस अपने शहर लौट रहे बुजुर्ग जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लापता हो गए। परिवार के लोग एयरपोर्ट पर उनका इंतजार करते रहे, दुबई से आई उडान वापस भी जाने लगी लेकिन बुजुर्ग नहीं मिले। पूरे एयरपोर्ट पर उनको तलाशा गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिर पुलिस को सूचना दी गई और एयरपोर्ट प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई।

मामले की जांच कर रही एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि झुझुनूं जिले के रहने वाले सोहेल कुरेशी ने रिपोर्ट दी है। सोहेल ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद शब्बीर कुरेशी दुबई किसी काम से गई थे और काफी समय के बाद वे वापस लौटने वाले थे। दुबई में उनके फोन नंबर से उन्होनें परिवार को फोन किया था और कहा था कि वे 15 दिसम्बर को वापस लौट रहे हैं और दुबई से जयपुर वाली उडान उन्होनें ले ली है।

उसके बाद उनका फोन बंद आ रहा था। दुबई से उडने के साथ ही उन्होनें राजस्थान का नंबर भी एक्टिव कर लिया था। सोहेल ने पुलिस को बताया कि हम लोग झुझुनूं से 15 दिसम्बर को जयपुर आ गए, दुबई वाली उडान भी आ पहुंची लेकिन पिता का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने उडान उतरने से लेकर बाहर आने तक के सभी सीसी कैमरे भी सर्च किए हैं। कुछ अन्य कैमरे सर्च किए जाने हैं। लेकिन फिलहाल बुजुर्ग का पता नहीं चल सका है। एयरपोर्ट से लापता होने का इस तरह का यह पहला मामला है। पुलिस और परिवार के लोग हर संभव तरीके से तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग