
,,
जयपुर
दुबई से वापस अपने शहर लौट रहे बुजुर्ग जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लापता हो गए। परिवार के लोग एयरपोर्ट पर उनका इंतजार करते रहे, दुबई से आई उडान वापस भी जाने लगी लेकिन बुजुर्ग नहीं मिले। पूरे एयरपोर्ट पर उनको तलाशा गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिर पुलिस को सूचना दी गई और एयरपोर्ट प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई।
मामले की जांच कर रही एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि झुझुनूं जिले के रहने वाले सोहेल कुरेशी ने रिपोर्ट दी है। सोहेल ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद शब्बीर कुरेशी दुबई किसी काम से गई थे और काफी समय के बाद वे वापस लौटने वाले थे। दुबई में उनके फोन नंबर से उन्होनें परिवार को फोन किया था और कहा था कि वे 15 दिसम्बर को वापस लौट रहे हैं और दुबई से जयपुर वाली उडान उन्होनें ले ली है।
उसके बाद उनका फोन बंद आ रहा था। दुबई से उडने के साथ ही उन्होनें राजस्थान का नंबर भी एक्टिव कर लिया था। सोहेल ने पुलिस को बताया कि हम लोग झुझुनूं से 15 दिसम्बर को जयपुर आ गए, दुबई वाली उडान भी आ पहुंची लेकिन पिता का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने उडान उतरने से लेकर बाहर आने तक के सभी सीसी कैमरे भी सर्च किए हैं। कुछ अन्य कैमरे सर्च किए जाने हैं। लेकिन फिलहाल बुजुर्ग का पता नहीं चल सका है। एयरपोर्ट से लापता होने का इस तरह का यह पहला मामला है। पुलिस और परिवार के लोग हर संभव तरीके से तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
20 Dec 2022 01:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
