डूंगरपुर . लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को बेणेश्वर पहुंचे। तीन नदियों के संगम स्थल बेणेश्वर आने से पहले ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। आसपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को बिरला ने नमन किया। वहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने बाद में बेणेश्वर धाम में आयोजित स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। इससे पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर बिरला का स्वागत किया गया। डूंगरपुर के भक्त एयरपोर्ट से बिरला के काफिले के साथ डूंगरपुर तक साथ चले। आसपुर व बेणेश्वर में लोगों ने स्पीकर बिरला को मालाओं से लाद दिया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी आए।