22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑमिक्रान संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की मौत, राजस्थान में पहला मामला

राजस्थान में कोरोनो के बढ़ते मरीजों के बीच शुक्रवार तड़के ऑमिक्रान से संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की उदयपुर में मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
coronavirus.jpg

CG Corona Update: फिर से पैर पसार रहा कोरोना, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले इतने संक्रमित

जयपुर। राजस्थान में कोरोनो के बढ़ते मरीजों के बीच शुक्रवार तड़के ऑमिक्रान से संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की उदयपुर में मौत हो गई। ऑमिक्रान से संक्रमित रहे बुगुर्ज की 21 व 25 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। उसकी पत्नी भी सस्पेक्ट संक्रमित होने से संक्रमण स्वाइन फ़्लू वार्ड में भर्ती रहीं। यह माना जा रहा है कि ऑमिक्रान से संक्रमित हो चुके व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है।

एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डाक्टर आरएल सुमन ने बताया कि ऑमिक्रान संक्रमित 73 बुजुर्ग की मौत एमबी हॉस्पिटल के आइसीयू में उपचार के दौरान शुक्रवार तड़के 4 बजे मौत हो गई। बुजुर्ग गत 15 दिसम्बर से उपचाररत था। उसकी पत्नी भी सस्पेक्ट संक्रमित होने से संक्रमण स्वाइन फ़्लू वार्ड में भर्ती रहीं। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया गया था। जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल से आइ जिन सिक्वेनसिंग रिपोर्ट में ये बुजुर्ग आमिक्रॉन पॉज़िटिव आए थे। बुजुर्ग की 21 और 25 दिसम्बर को आइ रिपोर्ट में वह कोरोना नेगेटिव हो चुके थे।

जयपुर में 521 मरीज, मात्र 10 अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में एक सप्ताह के दौरान तेजी से बढ़े कोरोना मरीजों को लेकर साफ होता जा रहा है कि तीसरी लहर आ रही है। उधर, सरकार ने भी बैठकों के दौर शुरू कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि संक्रमण अपने खतरनाक रूप में आ चुका है और राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे के भीतर ही मरीज दोगुना आ चुके हैं। यहां मरीजों की संख्या 521 पर पहुंचं गई और गुरुवार रात के आंकड़ों पर नजर डाले तो 521 में से मात्र 10 मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। इसमें भी दो मरीज आइसीयू में हैं। बाकी मरीज असिमटेमैटिक हैं, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है। इसे राहत भी कहा जा सकता है कि अभी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी नहीं है।

21 जिलों में कोरोना मरीज
प्रदेश में अब कोरोना की तीसरी लहर साफ हो चुकी है। संक्रमण अपने खतरनाक रूप में है। एक ही दिन में मरीज दोगुने हो चुके हैं। एक दिन पहले जहां 131 नए मरीज मिले थे, वहीं आज राज्य में 11 जिलों में 252 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने कल ही नई गाइडलाइन जारी की है, लेकिन नए मरीजों की संख्या देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकारी निर्णय में काफी देर हो चुकी है। अब राज्य में एक्टिव केस इतना बढ़ चुके हैं कि यह संक्रमण को तेजी से फैलने का कारण बन सकते हैं। अभी प्रदेश में 773 एक्टिव केस हैं, जो 21 जिलों में फैले हैं। अकेले राजधानी जयपुर में 521 एक्टिव केस हैं। जोधपुर, बीकानेर और अजमेर में भी एक्टिव केस चिंताजनक संख्या में हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में मात्र 16 मरीज ही रिकवर हुए हैं।

यहां मिले मरीज
जयपुर में 185, जोधपुर में 24, अजमेर में 11, कोटा में 9, अलवर में 7, बीकानेर में 7, प्रतापगढ़ में 3, उदयपुर में 3, पाली, सीकर और श्रीगंगानगर में एक—एक नया मरीज मिला है।

यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 521, जोधपुर में 44, बीकानेर में 42, अजमेर में 34, अलवर में 19, उदयपुर में 18, भीलवाड़ा में 17, कोटा में 13, प्रतापगढ़ में 13, सीकर में 12, श्रीगंगानगर में 11, झुंझुनूं में 6, पाली में 5, हनुमानगढ़ में 5, सिरोही में 4, टोंक में 3, भरतपुर में 2, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, झालावाड़ में एक—एक एक्टिव केस है।