27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आश्वासन पर धरना समाप्त

चार माह की बकाया राशन सामग्री देने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन समाप्त कर दिया। गौरतलब हैकि बुधवार को चार माह से राशन सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा था और कस्बे की पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए थे। 

2 min read
Google source verification

image

afjal khan

Dec 11, 2015

चार माह की बकाया राशन सामग्री देने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन समाप्त कर दिया। गौरतलब हैकि बुधवार को चार माह से राशन सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा था और कस्बे की पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए थे।

इसकी लेकर सरंपच रेणू मीना द्वारा कलक्टर को अवगत कराने के बाद रसद विभाग के अधिकारी बुधवार देर रात को मौके पर पहुचे और राशन कार्डो की जांच कर धरने पर बैठे लोगों का समझाया, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे।

इसके चलेते ग्रामीणों ने रात भर पंचायत मुख्यालय पर ही धरना जारी रखा। डॉ. राजपाल मीना ने मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे ग्रामीण ओमप्रकाश पोटर, सीताराम गुर्जर, रामरूप गुर्जर के स्वास्थ्य की जांच की, वहीं दुब्बी पुलिस चौकी प्रभारी मानसिंह पीलवाल ने भी धरना समाप्त करने की गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने।

गुरुवार सुबह फिर से रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक कन्हैया लाल ने मौके पर पहुंच डीलर घनश्याम विजय को बुलाकर स्टॉक की जांच की। उन्होंने डीलर को सभी राशन कार्डधारियों को चार माह का बकाया गेहूं,चीनी वितरित करने के निर्देश दिए।

डीलर द्वारा राशन सामग्री बांटने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान रत्तिराम, सियाराम गुर्जर, विजय शर्मा, बनवारीलाल खण्डेलवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

21 राशन डीलरों को नोटिस
सिकराय ञ्च पत्रिका. एसडीओ ने खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भामाशाह पॉर्टल पर जोडऩे के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति में पीडीएस व सीडिंग कार्य शिविर के दौरान लापरवाही बरतने वाले 21 राशन डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

एसडीओ लोकेशकुमार सहल ने बताया कि ग्राम पंचायत अचलपुरा में राशन डीलर रामवतार, महेश, रामबाबू, बावनपाड़ा में धर्मेंद्र, ब्राह्मण बैराड़ा में विनोद, बहरावंडा में भगवती, गिर्राज, छोकरवाड़ा में रामेश्वर, डोलिका में कल्याणसहाय, रामजीलाल, घनश्याम, कालवान में जगदीश, कालाखो में मुकेश,
कैलाई में अर्जुनलाल, टोरड़ा

में ग्राम सेवा सहकारी समिति, उदयपुरा में कालूराम,
मानपुर में खेमराज, नामनेर में रामचरण, फर्राशपुरा में राजेंद्र तथा ग्राम पंचायत सिकराय में अमित, विनोद को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में सीडिंग कार्य करने के निर्देश दिए हैं।