बारां जिले के खंडेला क्षेत्र स्थित सहरिया बस्ती में देर रात एक रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से दो भाइयों के मकान जल गए ….आपको बता दे आग से .दोनों मकानों में रखा अनाज बिस्तर और नगदी जल गए वही मकान में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई.. जानकारी के अनुसार सुनीता सहरिया को करीब 2 माह पहले ही उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शनऔ सिलेंडर मिला था….. कल रात रामकरण सहरिया के बच्चे घर में थे इस दौरान उसकी पत्नी सुनीता सहरिया खाना बना रही थी इसी दौरान अचानक रेगुलेटर के समीप से गैस रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई…..आग कुछ ही देर में फैल गई इससे घर में रखा सामान जल गया