26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Janaki Navami 2025: मुझे साजन के घर जाना है…54 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, भजनलाल सरकार ने दिया ये खास उपहार, देखें वीडियो

श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन : राजस्थान में 2010 से 20 जिलों के 35 स्थान पर 2564 जोड़ों का अब तक सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह संपन्न हो चुका है। यह विवाह सम्मेलन सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 05, 2025

जयपुर। जानकी नवमी के अबूझ सावे पर आज शहर में शादियों की धूम है। सेवा भारती समिति जयपुर की ओर से आज 14वां श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंबाबाड़ी के आदर्श विद्या मंदिर में 13 समाजों के 54 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। खास बात यह है कि सम्मेलन में दस अंतरजातीय जोड़ों का भी विवाह हुआ है। वहीं, नगर निगम की ओर से मौके पर ही वर-वुधओं का विवाह प्रमाण पत्र बनाया गया।

समिति की प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अब तक शहर में 520 जोड़ों का विवाह वैदिक रिति-रिवाज से करवा चुकी है। सेवा भारती के संयोजक नवल बगड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, कैलाश शर्मा, हरि कृष्ण गोयल, रामबाबू अग्रवाल ने विवाह सम्मेलन की व्यवस्था संभाली।