24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: सेल्फी लेने के बहाने फिल्मी स्टाइल में एसयूवी ले भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर 50 मिनट में दबोचा

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर बीलपुर मोड़ के पास गुरुवार देर शाम फिल्मी अंदाज में बदमाश सेल्फी लेने के बहाने एसयूवी कार लूट ले गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर 50 मिनट में ही एसयूवी को ताला क्षेत्र से बरामद कर एक आरोपी को पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
crime_

जयपुर। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर बीलपुर मोड़ के पास गुरुवार देर शाम फिल्मी अंदाज में बदमाश सेल्फी लेने के बहाने एसयूवी कार लूट ले गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर 50 मिनट में ही एसयूवी को ताला क्षेत्र से बरामद कर एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा आरोपी अपनी एसयूवी से फरार हो गया।

जिसे चंदवाजी पुलिस ने गांव लखेर के पास से पकड़ लिया। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बीलपुर के सरपंच सायर सिंह का भाई शंकर सिंह बीलपुर मोड़ के पास हाईवे किनारे एसयूवी को खड़ी कर लघुशंका कर रहा था।

यह भी पढ़ें: जयपुर में हेड कांस्टेबल के सुसाइड मामले में हो रहे बड़े खुलासे, 6 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा दोषियों का नाम

इस दौरान अन्य एसयूवी में सवार दो युवक आए और सेल्फी लेने की बात कही। शंकर ने सेल्फी लेने के लिए सहमति दे दी। सेल्फी लेते-लेते बदमाश एसयूवी लेकर फरार हो गया। दूसरा बदमाश भी अपनी एसयूवी लेकर फरार हो गया। सूचना पर चंदवाजी पुलिस ने गठवाड़ी के पास नेकावाला टोल प्लाजा पर बेरिकेड्स लगवाए, लेकिन आरोपी ताला की ओर भाग गए। इस दौरान ताला चौकी पुलिस ने सोनीपत हरियाणा निवासी आरोपी विकास जाट और प्रवीण कुमार सैनी उर्फ लक्ष्य को पकड़ लिया। चंदवाजी पुलिस आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

तीन थानों की पुलिस ने ऐसे पकड़ा

घटनास्थल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर ही बदमाश को पकड़ लिया गया। लेकिन इस दौरान चंदवाजी, मनोहरपुर व रायसर पुलिस थानों की पुलिस मुस्तैद रही। करीब 25 किलोमीटर की दूरी में इधर उधर भागते बदमाश को पकड़ने में 50 मिनट का समय लग गया, लेकिन चारों तरफ पुलिस को पीछा करते देकर बदमाश के हाथ पैर फूल गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं, दूसरे आरोपी काे चंदवाजी पुलिस ने करीब 100 किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद लखेर के पास से पकड़ लिया।