30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ माह की बालिका काव्या ने जीती कार, नाम की घोषणा होते ही पूरा ग्राउंड झूम उठा

कालवाड़ के मंडा रोड स्थित मेला ग्राउंड पर गणगौर उपहार योजना में जैसे ही सूर्य प्रताप सिंह राजावत ने भाग्यशाली कार विजेता डेढ़ माह की काव्या डाबी के नाम की घोषणा की तो पूरा ग्राउंड झूम उठा ।

less than 1 minute read
Google source verification
car update

कालवाड़। कालवाड़ गणगौर मेले के तहत बुधवार को उपहार योजना के तहत जालसू पंचायत समिति के गुढा सर्जन गांव निवासी मात्र डेढ माह की बालिका काव्या डाबी ने कार जीती।

कालवाड़ के मंडा रोड स्थित मेला ग्राउंड पर गणगौर उपहार योजना में जैसे ही सूर्य प्रताप सिंह राजावत ने भाग्यशाली कार विजेता डेढ़ माह की काव्या डाबी के नाम की घोषणा की तो पूरा ग्राउंड झूम उठा और देर शाम को डेढ माह की बालिका काव्या को लेकर उसके परिजन गुढा सुर्जन से कालवाड़ कार लेने पहुंचे।

इस अवसर पर सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत, विरेन्द्र यादव, सूर्य प्रताप सिंह, सुंडाराम श्योराण, रिंकु कुमावत ने विजेता बालिका के परिजनों व अन्य विजेताओं को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि कालवाड़ गणगौर मेले में लगातार दूसरी बार उपहार में कार जालसू ब्लॉक में गई है। गत वर्ष नांगल-बिचपड़ी की बालिका ने कार जीती थी।

यह भी पढ़ें : बाप और बेटे ने दिखाया ‘पैसा डबल’ करने का सपना, लोगों में मच गई पैसा देने की होड़, सच्चाई सामने आई तो उड़े होश

Story Loader