14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगवा कर नकदी-मोबाइल लूटने वाला हाथ आया

बस्सी थाना पुलिस को मिली सफलता  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 27, 2021

बस्सी थाने में गिरफ्तार आरोपी।

बस्सी थाने में गिरफ्तार आरोपी।

जयपुर. बस्सी थाना पुलिस ने युवक को अगवा कर नकदी-मोबाइल छीनने के मामले में एक अपहर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पीडि़त का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अपहर्ता कृष्ण कुमार सैनी (१९) बस्सी में रीको एरिया के पीछे रहता है। उसने अपने दो साथियों के साथ कानोता निवासी कमलेश मीणा (१८) का २ जून को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार पीडि़त कमलेश अपने किसी रिश्तेदार को पांच हजार रुपए देने बाइक से जा रहा था। बैनाड़ा में एक दुकान पर रुका। तभी आरोपी बाइक पर अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। मारपीट कर पीडि़त को बाइक पर बैठा लिया। सुनसान में ले जाकर फिर मारपीट की और नकदी-मोबाइल छीन लिया। तभी दो अन्य युवक रितेश, लेखराज वहां आ पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव किया और उन तीनों को वहां से भगा दिया। बाद में पीडि़त ने कानोता थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।

यू आया हाथ
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर पूछताछ की गई। मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर से मिली सूचना पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।