
प्रतापगढ़/अलवर/बीकानेर। धरियावाद में पिता-पुत्री का रिश्ता तार-तार हो गया। पिता पर ही अपनी चौदह साल की बेटी के साथ बलात्कार का मामल दर्ज हुआ है। वहीं अलवर थानागाजी सामूहिक बलात्कार कांड के बाद अब खरेली में यूपी की लड़की को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई हैं।
इस मामले में पुलिस ने दो आरापियों को गिरफ्तार किया है। जबकि बीकानेर में एक साल पहले हुए बलात्कार का मामला अब खुला है। तीनों ही मामले दर्ज करके पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
धरियावाद पुलिस के अनुसार सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेटी के साथ लेकर गए पिता पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जंगल में ले जाकर उसने बेटी को धमकाया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेटी के गले पर तलवार लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। बेटी ने मां को इसकी जानकारी दी। छह दिन बाद मां पीहर जाने के बहाने बेटी को घर से लेकर निकली और रविवार को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपित पिता मामला दर्ज होने के बाद से भूमिगत है।
अलवर थाना पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश से आई युवती से बंधक बनाकर बलात्कार करने के आरोप में दो जनों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस के अनुसार पीड़िता को दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दीपक नाम का लड़का साथ ले आया। सात आठ दिन बाद उसे जयपुर निवासी हरि के पास छोड़ गया। हरि ने अपने दोस्त जयसिंह से पांच लाख रुपए लेकर उसकी पीड़िता से कोर्ट में शादी करवा दी। मौका देख पीड़िता वहां से भागी तो जयसिंह और साथियों ने उसे पकड़ लिया और वापस हरि को सौंप दिया। हरि ने पने भाई नबाव और दोस्त कुंवर, दिनेश व पिंटू के साथ मिलकर उसका बलात्कार किया।
बीकानेर पुलिस के अनुसार एक साल पहले रामदेवरा गई नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दो युवक विनय और कोलकाता निवासी एसके रब्यूत के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पिता को नशीली दवा देते है उसके बाद घर आकर उसके साथ बलात्कार करते। विनय ने उसका अश्लील वीडियो भी एसके रब्यूत को भेजा।
Published on:
13 May 2019 07:50 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
