
पत्रिका फोटो
Jaipur News: जयपुर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। गुस्साए लोगों ने आमेर में दिल्ली रोड को जाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
वहीं सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस सहित अन्य प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। दरअसल यह ट्रक रोड़ी से भरा हुआ था, जो कि जयपुर के आमेर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। रोड़ी में दबने के चलते पटेला की ढाणी पीली तलाई निवासी बाबूलाल सैनी की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने रोड़ी के नीचे और भी लोगों के दबने की आशंका जताई।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया है। दोनों तरफ जाम की स्थिति बन चुकी थी। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाई।
यह वीडियो भी देखें
इसके बाद ट्रक को सीधा किया गया। वहीं परिजनों और लोगों से समझाइश का प्रयास चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र से ट्रक और डंपर काफी तेज रफ्तार में निकलते हैं। इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इनकी रफ्तार को कम नहीं कर पाया है।
Updated on:
04 Jan 2025 01:19 pm
Published on:
04 Jan 2025 01:10 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
