13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के उड़े परखच्चे, एक जने की मौत, दो घायल

गोविन्दगढ़ कस्बे के पास से गुजर रहे जयपुर बीकानेर हाईवे पर बधाला कट के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रही यूपी नंबर की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और कई हिस्सों में बट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
one died in bus and Tractor trolley accident in Govindgarh

जयपुर। गोविन्दगढ़ कस्बे के पास से गुजर रहे जयपुर बीकानेर हाईवे पर बधाला कट के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रही यूपी नंबर की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और कई हिस्सों में बट गई। हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक जने की मौत हो गई और बस की दो सवारी घायल हो गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई।

थानाधिकारी महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बधाला कट के पास सीकर की ओर से आ रही ट्रैवल्स बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार रायसिंह का बास निवासी सुरेंद्र यादव (25) पुत्र सीताराम, बस सवार दिल्ली निवासी पिंकी (30) पुत्र कप्तान सिंह, हेमंत (32) पुत्र मोहन सिंह घायल हो गए। जिन्हें गोविन्दगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुरेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।

यह भी पढ़ें : मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत

खेत में डालने के लिए बीट लाने जा रहा था
परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र फसल बुवाई के लिए दो दिन से खेत की जुताई में जुटा हुआ था। मृतक खेती-बाड़ी का कार्य करता था। हादसे में मृतक सुरेन्द्र के 6 साल के बेटे उदय सिंह के सिर से पिता का साया उठ गया। शव घर पहुंचते ही पिता सीताराम, मां सीता देवी, पत्नी ममता, भाई महेंद्र सहित परिजन बेसुध हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने संभाला।