7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपोत्सव पर बंटेंगे एक लाख मास्क

कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ व्यापार मंडलों ने भी एकजुटता दिखाते हुए दीपोत्सव के दौरान मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए दीपोत्सव के दौरान एक लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है। नगर निगम जयपुर गे्रटर एवं हैरिटेज की पहल में शामिल होने के लिए व्यापार मंडल, एनजीओ, स्काउट गाइड, महिला स्वयं सहायता समूह, आर्टिस्ट आदि के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mask distribution

mask distribution

बुधवार को नगर निगम के सभासद भवन में आयोजित बैठक में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि न केवल मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाने में बल्कि उनके पास उपलब्ध जन शक्ति का उपयोग भी वे इस आंदोलन को आम आदमी तक पहुंचाने में करेंगे।
नो मास्क नो एंट्री के गेट बनवाएंगे
एमआई रोड व्यापार मंडल की ओर से यह घोषणा की गई है कि दीपोत्सव के दौरान 7 दिन तक बाजार में आने वाले ग्राहकों को लगभग 1 लाख मास्क वितरित किये जायेगे। इसके साथ सजावट के लिए बनाए जाने वाले गेटों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नही और बिना मास्क घर से नहीं निकले, मास्क ही वैक्सीन है जैसे स्लोगन लिखे ग्लो साईन बोर्ड लगवाए जाएंगे।
महिलाओं को समझाएगी प्रतिनिधि
महिला समूहों की प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी सदस्यों के साथ घर-घर जाकर महिलाओं को समझाएंगी कि घर के किसी भी सदस्यों को बिना मास्क बाहर नहीं जाने दे। इसके साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी लोगों से करेंगी।