12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो युवकों के अपहरण के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

रामनगरिया थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले दो युवकों के अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 12, 2024

रामनगरिया थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले दो युवकों के अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर चुकी है। डीसीपी (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि 6 जुलाई को पाली निवासी यशपाल दोस्त हिमांशु पटवा और तरूण मेवाड़ा के साथ कार से लोटस विला से आ रहा था। इसी दौरान दो कारों में आए बदमाश हिमांशु और तरूण को बिठाकर ले गए। यशपाल की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह और रिषभ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सुनील सांगवान, आर्यन नरूका सहित अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी नैनवा चाकसू निवासी सुनील सांगवान को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 6 जुलाई को चार युवक तरूण, हर्ष, हिमांशु और यशपाल सिंह यूट्यूवर का काम करते है। आरोपी सुनील ऑनलाइन व यूट्यूब पर सक्रिय था। उसे तरूण के खाते में पैसे होने की जानकारी थी। इस पर उसने दोस्तों के साथ अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। तरूण के खाते से ढाई लाख रुपए क्रिप्टो करेन्सी के 50 हजार रुपए और ऑनलाइन लूडो गेम के खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस इस मामले में फरार अन्य साथियों की तलाश कर रही है।