
जयपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विचारधारा के तौर पर मजबूत करने और लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए शुरू किए गए टैलेंट हंट कार्यक्रम के जरिए चयनित प्रतिभागियों से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाद किया जाएगा। कांग्रेस पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चयनित प्रतिभागियों से वन टू वन संवाद करेंगी और उनसे पार्टी की रीति-नीति सिद्धांतों को लेकर भी चर्चा होगी। टैलेंट हंट के जरिए 850 प्रतिभागियों में से 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जिन्हें लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत भी तैयार किया जाएगा।
सर्वोदय संकल्प कार्यशाला में दी जाएगी रीति-नीति और कल्चर की ट्रेनिंग
बताया जाता है कि आज प्रतिभागियों से वन टू वन संवाद के बाद सर्वोदय संकल्प कार्यशाला का आयोजन पीसीसी मुख्यालय में किया जाएगा, जहां पर पंचायत राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन और अन्य नेता चयनित प्रतिभागियों को पार्टी की रीति-नीति, सिद्धांतों और कल्चर की भी जानकारी देंगे और उन्हें मानसिक तौर पर भी पार्टी की विचारधारा के तौर पर मजबूत किया जाएगा।
3 अप्रैल से शुरू किया गया था टैलेंट हंट कार्यक्रम
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीबी यादव ने बताया कि कांग्रेस पंचायती राज संगठन का टैलेंट हंट कार्यक्रम 3 अप्रैल से शुरू किया गया था और प्रदेश के सभी सातों संभागों में यह कार्यक्रम किए गए थे जिनमें साक्षात्कार के जरिए प्रतिभागियों का चयन किया गया था। कुल 850 प्रतिभागियों के इंटरव्यू हुए थे जिनमें से 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
सीबी यादव ने बताया कि टैलेंट हंट के जरिए जिन प्रतिभागियों का चयन किया गया है उनमें अधिकांश स्थानीय और पंचायत राज के जनप्रतिनिधि हैं जिनमें वर्तमान और पूर्व दोनों हैं। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों का चयन किया गया उनमें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग नहीं है।
2 माह के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा वर्धा
चयनित प्रतिभागियों को पार्टी की रीति-नीति, कल्चर और से अवगत करवाने के लिए 2 माह के प्रशिक्षण के लिए वर्धा के महात्मा गांधी आश्रम भेजा जाएगा। जहां पर प्रतिभागियों को कांग्रेस की रीति-नीति, कल्चर, इतिहास की जानकारी दी जाएगी और 2 माह के प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी अपने-अपने जिलों और ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे जिसमें अन्य लोगों को भी वैचारिक तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीबी यादव का कहना है कि इन कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित भविष्य के कुशल युवा नेतृत्व को तैयार करना है।
विधानसभा चुनाव में भी लगाई जाएगी ड्यूटी
वहीं पंचायती राज संगठन की ओर से चलाए गए टैलेंट हंट में चयनित प्रतिभागियों को बूथ मैनेजमेंट, चुनाव मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देकर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भी उनकी ड्यूटी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में लगाई जाएगी।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Election | CM गहलोत के लिए सिरदर्द बने 92 चुनावी टिकट | Rajasthan Assembly Election 2023
Published on:
30 Apr 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
