
चोरी करने और चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार
जयपुर।
करणी विहार थाना पुलिस ने शातिर नकबजन और चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करीब 6 वारदातों को करना स्वीकार किया है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चोरी और नकबजनी में उसके साथ और कितने लोग शामिल थे।
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जसवंत प्रजापति संगम विहार नई दिल्ली और चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी रवि गांधी पथ रोड करणी विहार का रहने वाला है। आरोपी नशे के आदि है और अपने शौक मौज और अय्याशी के लिए दिन में बाइक से आवासीय कॉलोनियों में घूमकर सूने मकानों की रैकी करते है। रात के समय बाइक से कॉलोनियों में जाते है और वाहन को दूर ही खड़ा करके आरोपी सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है।
Published on:
14 Mar 2024 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
