25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन सट्टा : अस्पताल, पार्क और सार्वजनिक जगहों पर ऑनलाइन सट्टा गिरोह सक्रिय

दस के नब्बे और सौ के नौ सौ के लालच में रोजाना गवां रहे हजारों रुपएयुवाओं को अच्छा मुनाफा देने का लालच दे कर कर रहे गुमराह राजधानी में इन दिनों सार्वजनिक स्थानों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। शहर के बडे अस्पतालों, पार्कों और बस स्टैण्ड पर ग्रुप में युवा सट्टा लगाते नजर आ रहे है। शुरू में थोड़ी सी रकम लगाकर बड़े मुनाफे का लालच दिखाकर सटोरिए युवाओं को फंसा रहें है।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑनलाइन सट्टा : अस्पताल, पार्क और सार्वजनिक जगहों पर ऑनलाइन सट्टा गिरोह सक्रिय

ऑनलाइन सट्टा : अस्पताल, पार्क और सार्वजनिक जगहों पर ऑनलाइन सट्टा गिरोह सक्रिय

ऑनलाइन वैब साइट के जरिए खिलाए जा रहे सट्टे में शहर के लोगों साथ बाहर से आए लोग भी इन सट्टा खिलवाने वालों का शिकार बनते जा रहे है। पत्रिका टीम ने की पड़ताल तो सामने आई ये सच्चाई -

स्थान - तख्तेशाही रोड, अस्पताल के बाहर
समय - सायं 5:30 बजे
रिपोर्टर - फरीदाबाद में पैसे लगाने है।
बुकी - कितने ।
रिपोर्टर - क्या भाव है।
बुकी - 100 के 900 रुपए मिलेंगे
रिपोर्टर- 50 रुपए - 27 नम्बर पर लगा दो।
बुकी- पर्ची दी और कहा - खूल जाए तो पैसे ले जाना।
लेकिन वेब साइट पर 76 नंबर खुला और रिपोर्टर के 50 रुपए डूब गए।

स्थान - जे के लॉन अस्पताल
समय - सायं 4 बजे
रिपोर्टर - गली (सट्टा वेब साइट पर दिया गया नाम) में पैसे लगाने है।
बुकी - कितने।
रिपोर्टर - 30 रूपए।
बुकी - इतने कम से क्या होगा। ज्यादा लगाओ तब मजा आएगा।
रिपोर्टर - और पैसे लेकर आता हुं, ये कहकर लौट आया।

मेले में भी पहुंचे सटोरिए
न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में मेले आयोजित किया गया है। यहां सरेआम लोगों को सट्टा खिलाया जा रहा है। गुरूवार को सट्टा खिलाने वाले और एक युवक के बीच विवाद हो गया था। युवक का कहना था कि वह परिवार के साथ मेला देखने आया था। लेकिन उसे गुमराह कर सट्टा खिलवाने के लिए पैसे मांगने लगे और अभद्रता करने लगे।

बढ़ रहे विवाद
ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन के कारण आए दिन शहर में पैसे वसूलने के लिए मारपीट और अपहरण जैसी वारदातों में बढा़ेत्तरी हो रही है।हाल ही में रामनगरिया थाना इलाके में ऑनलाइन सट्टे के पैसे को लेकर दो युवकों का अपहरण किया गया, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया।