
शिक्षामंत्री को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री: सराफ
सराफ ने अभिभावक संघ की मांगों का किया खुला समर्थन
एमजीडी स्कूल प्रबंधन को मांग पत्र के साथ चेतावनी
जयपुर के दो स्कूलों के तीन विद्यार्थियों के कोविड संक्रमित होने के बाद अभिभावक एकता संघ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय के नेतृत्व में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान विधायक कालीचरण से मिला प्रतिनिधिमंडल में आंदोलन के कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी मनीष मालू एवं शंकर अग्रवाल भी सम्मिलित रहे।
शिक्षामंत्री को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री: सराफ
निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने व ऑनलाइन कक्षाओं को चालू रखने की अभिभावक एकता संघ की मांगों का खुला समर्थन करते हुए कालीचरण सराफ ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के उसे बयान को शर्मनाक एवं निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे अपरिपक्व मंत्री को बर्खास्त करने की मांग भी की जिसमें डोटासरा ने ऑनलाइन कक्षाओं के मामलों को निजी स्कूल एवं अभिभावकों के बीच का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था।
निजी स्कूलों में कार्बेट गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियांष् . विजयवर्गीय
इससे पूर्व अभिभावक प्रतिनिधि और आंदोलन से जुड़े कोऑर्डिनेटर अभिभावक मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और अपनी लिखित मांगें स्कूल प्रबंधन को दी साथ ही सभी बच्चों की बंद की गई ऑनलाइन कक्षाएं पुन: चालू ना किए जाने पर स्कूल के समक्ष धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
Published on:
17 Nov 2021 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
