
,
पासधारी ही कॉलोनियों में बेच सकेंगे फल—सब्जी
सोमवार से नगर निगम प्रत्येक वार्ड में स्क्रीनिंग के बाद जारी करेगा पास
जयपुर.
शहर की कॉलोनियों में फल-सब्जी बेचने वाले कोरोना वायरस के सुपर स्प्रेडर बन कर सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि अब कॉलोनियों में नगर निगम की ओर चिन्हित लोगों को ही फल सब्जी बेचने की अनुमति होगी। इसके लिए निगम सर्वे के आधार पर सोमवार से शहर के सभी 91 वार्डों में 1 हजार लोगों को फल-सब्जी बेचने के पास जारी करेगा। निगम अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक वार्ड में सर्वे करा लिया गया है और सर्वे के आधार पर ही एक वार्ड में 10 से 11 लोगों को पास जारी किए जाएंगे।
पास देने से पहले इनकी थर्मल इंफ्रारेड से शरीर का तापमान और अन्य लक्षण देखे जाएंगे। निगम अधिकारियों के अनुसार पास जारी करने बाद फल सब्जी बेचने वाले लोगों की सैंपलिंग की जाएगी और कोरोना जांच कराई जाएगी।
Published on:
03 May 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
