20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अंग विफलता के मरीजों के लिए की ओपीडी शुरू

जयपुर में अंग विफलता पर विशेषज्ञ की सलाह लेने वाले मरीजों को दूसरे शहरों की तनावपूर्ण यात्राएं करनी पड़ती है।

मैरिंगो सिम्स व एपेक्स अस्पताल ने मिलकर अंग विफलता के मरीजों के लिए की ओपीडी शुरू
मैरिंगो सिम्स व एपेक्स अस्पताल ने मिलकर अंग विफलता के मरीजों के लिए की ओपीडी शुरू

जयपुर। राजधानी जयपुर में मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद और एपेक्स अस्पताल, जयपुर ने मिलकर अंग विफलता के लिए ओपीडी शुरू की है। ओपीडी सेवाओं को मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद के डॉ धीरेन शाह, डायरेक्टर और एचओडी , हार्ट ट्रांसप्लांट, डॉ ज्ञानेश ठाकर, डायरेक्टर लंग ट्रांसप्लांट और डॉ पुनित सिंगला, डायरेक्टर और एचओडी , लिवर ट्रांसप्लांट संभालेंगे। जयपुर में चिकित्सा सलाह लेने वाले मरीजों के लिए हर महीने ओपीडी सेवाओं में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञ जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में मरीजों को नियमित परामर्श प्रदान करेंगे।

मैरिंगो सिम्स अस्पताल के डॉयरेक्टर और HOD, हार्ट ट्रांसप्लांट डॉ. धीरेन शाह ने बताया कि हमारे अस्पताल ने देश में दूसरे सबसे अधिक हृदय प्रत्यारोपण किए हैं। हमने कई किडनी और लीवर प्रत्यारोपण और 200 से अधिक अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (बॉन मेरो ट्रांसप्लांट्स) किए हैं। मैरिंगो सिम्स अस्पताल को गुजरात राज्य में पहला हृदय प्रत्यारोपण और पहला फेफड़े का प्रत्यारोपण करने का गौरव प्राप्त है। मैरिंगो सिम्स अस्पताल अंग प्रत्यारोपण के लिए एक पसंदीदा स्थान है, जहां अस्पताल वैश्विक ख्याति प्राप्त डॉक्टरों के साथ सुपर-स्पेशलाइज्ड क्लिनिकल उत्कृष्टता प्रदान करता है।

जयपुर में अंग विफलता पर विशेषज्ञ की सलाह लेने वाले मरीजों को दूसरे शहरों की तनावपूर्ण यात्राएं करनी पड़ती है। एपेक्स हॉस्पिटल में इन विशिष्ट सेवाओं की शुरुआत के साथ, व्यक्ति अब अपने इलाके में नामी विशेषज्ञों के साथ आसानी से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

एपेक्स अस्पताल में ओपीडी सेवाओं के माध्यम से अपनी नैदानिक उत्कृष्टता का विस्तार करने का हमारा उद्देश्य जयपुर में अंतिम चरण के अंग विफलताओं का सामना करने वाले मरीज़ों के लिए प्रोसिजर्स को सरल बनाना है। हम हर महीने अस्पताल में मौजूद रहेंगे और मरीजों को हमारे साथ परामर्श करने, उनके लक्षणों पर चर्चा करने और प्रभावी समाधान खोजने का अवसर प्रदान करेंगे।