28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी, अब पैकेट खरीदना होगी मजबूरी

केंद्र सरकार सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगा रही है या फिर बढ़ाया दे रही है। देश में जल्द ही खुली सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगने जा रही है। ऐसे में अब धुम्रपान करने वालों को बंडल या फिर पैकेट ही खरीदना होगा। आम बजट से पहले ही इसका आदेश सरकार जारी कर सकती है। केंद्र सरकार कह रही है कि खुली सिगरेट की बिक्री ने देश में तंबाकू नियंत्रण अभियान को प्रभावित किया है।

2 min read
Google source verification
Cigarette को बदसूरत और बेस्वाद बनाएगा Australia, 10 सालों में Smoking आधा करने का इरादा

Examples of warnings on cigarettes done by the Canadian government

केंद्र सरकार सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगा रही है या फिर बढ़ाया दे रही है। देश में जल्द ही खुली सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगने जा रही है। ऐसे में अब धुम्रपान करने वालों को बंडल या फिर पैकेट ही खरीदना होगा। आम बजट से पहले ही इसका आदेश सरकार जारी कर सकती है। केंद्र सरकार कह रही है कि खुली सिगरेट की बिक्री ने देश में तंबाकू नियंत्रण अभियान को प्रभावित किया है।

देश में 70 फीसदी बिक्री खुली ही होती है। बॉक्स की कीमत कम है फिर भी यहां लोग खुली ही लेते हैं। इस पर कर भी लगातार बढ़ाया गया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा है। इस कानून को लागू करने में समस्या यह है कि इस पर किस तरह से निगाह रखी जाएगी। खुली हुई सिगरेट अक्सर छोटी दुकानों पर बेंची जाती है। इस समय देश में दस करोड़ लोग सिगरेट पीते हैं। आर्थिक रूप से एक व्यक्ति महीने में 1100 रुपए खर्च करता है।
हवाईअडडों पर बंद होंगे स्मोकिंग जोन
सरकार ने अन्य जगहों पर भले ही स्मोकिंग जोन बंद करने की सिफारिश न की हो लेकिन यह हवाईअडडों पर बंद किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस समय देश में बड़े हवाईअडडों का संचालन अहमदाबाद की एक निजी कंपनी कर रही है। इससे पहले भी इस तरह के कई प्रस्ताव आ चुके हैं।

तीन राज्यों में बंद है खुली बिक्री
देश के तीन राज्य कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र खुली सिगरेट की बिक्री बंद है। महाराष्ट्र में सरकार ने बताया कि इसके पीछे मंशा यह है पैकेट जब खरीदें तो बॉक्स पर छपी चेतावनी उन्हें दिखाई देगी। इससे वह पीना कम करेंगे या फिर बंद करेंगे। देश में पहले से ही ई सिगरेट पर रोक है। ई सिगरेट में निकोटिन का सॉल्यूशन गर्म होकर भाप के रूप में पीने वाले के फेफड़ों में जाता है।